पारस को मंत्री बनाए जाने पर चिराग को ऐतराज, कहा- उन्हें लोजपा से निकाला जा चुका है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second
  • जुलाई 7, 2021   

चिराग पासवान ने लिखा कि लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशुपति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फ़ैसले पर पुनः विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है।

लोजपा में विरासत की राजनीति को लेकर उठापटक के बीच पशुपति पारस को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। पशुपति पारस ने चार अन्य सांसदों के साथ चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर दी थी। इसके बाद से पशुपति पारस को मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावनाएं लगातार जताई जा रही थी। पशुपति पारस को मोदी कैबिनेट में जगह दी जाने की खबरों के बीच चिराग पासवान ने ऐतराज जताया है।

चिराग पासवान ने लिखा कि लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशुपति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फ़ैसले पर पुनः विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है। लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष के प्रारम्भिक फ़ैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को लोजपा का नेता सदन माना था के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है।


Next Post

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 मंत्री लेंगे शपथ

 जुलाई […]
👉