(राममिलन शर्मा) रायबरेली। बेसिक शिक्षा परिषद में वर्षों तक सेवा दे ने के बाद सेवानिवृत्त हुए 60 शिक्षकों का सम्मान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की तरफ से चक अहमदपुर में किया गया। शिक्षकों का सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जिला कोषाधिकारी अयोध्या ममता सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, जिला कोषाधिकारी डाॅ. भावना श्रीवास्तव, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, सहायक वित्त एवं अधिकारी सरोज कुमार रहे। कार्यक्रम की अ ध्यक्षता संरक्षक समर बहादुर सिंह ने की। सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के दौरान अपना उद्धबोधन देते हुए अयोध्या की मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने कहा कि आप लोग सेवानिवृ त्त सेवा से हुए हैं। शिक्षा का प्रकाश सदैव ही समाज में फैलाते रहिएगा। जिला कोष अधिकारी डाॅ. भावना श्रीवास्तव ने कभी न माँ-बाप की आँखों में आंसू दे…गीत की पंक्तियों को सुनाकर शिक्षकों को संबो धित किया। सेवानिवृत्त शिक्ष क चन्द्र किरन गुप्ता ने कहा कि हम लोग पांच साल की उम्र विद्यालय जाना शुरू किये थे और 31 मार्च तक जाते रहे। हम लोग ताउम्र आगे भी जा ते रहेंगे। सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवन काल में इतने उपकार करता है कि उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उसकी मेहनत से ही हजारों बच्चों का भविष्य बनता है। बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह है, वह हमेशा ही अपनी रोशनी से हजारों युवाओं का भविष्य बनाता है। उन्होंने कहा कि हमें आगे भी बच्चों को पढ़ाने के लिए आते रहना होगा। बीईओ बृजलाल ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षक पेड़ पढ़ाने के नीचे लगने वाली क्लॉस के दौर में आए होंगे और आज हमारे क्लासरूम स्मार्ट हो गए हैं। आपका अनुभव जरूर लोगों के काम आएगा।
संरक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा कि आज सेवानिवृत्त होने वाले सभी साथियों को मेरी शुभकामनाएं हैं। हमारा और आपका काम यही से समाप्त नहीं होता है, हम लोग भले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन हमें समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव और महामंत्री सियाराम सोनकर ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी अपने कार्य से सेवानिवृत्त नहीं होता है, वह अपनी सेवा से भले ही रिटायर्ट हो जाता है, लेकिन उसका काम समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाना है। कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रवक्ता सुनील यादव और नीरज रावत ने किया।
कार्यक्रम में आए हुए अति थियों का सम्मान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ बाजपेई, शांति अकेला, जिला मंत्री पन्नालाल, कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष उत्तम सोनी, विक्रमादित्य सिंह, सुरेंद्र वर्मा, साधना शर्मा, प्रमोद, बचनेश, रमेश, संजीव श्रीवास्तव, सुनीता, नीलम पटेल, शिव सागर पाल, गयामणि ने किया। इस मौके पर बीईओ शिव सिंह, अनिल मिश्रा, वीरेंद्रनाथ द्विवेदी, सत्य प्रकाश सिंह, अश्विनी गुप्ता, राम मिलन यादव, विजय प्रकाश, राजीव ओझा, नन्दलाल रजक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत शुक्ला, आरएसएम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, अटेवा संयोजक इरफान अहमद, महामंत्री शैलेश यादव, गौरव, नागेंद्र सिंह, शेखर यादव, आशीष तिवारी, मेराज, मो. हलीम, वेद, रवि प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश त्रिवेदी, विजयपाल सिंह, दिलीप पटेल, सुरेश सिंह, सूर्य प्रकाश, शिवकुमार सिंह, प्रदीप सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त 60 शिक्षकों का जूनियर शिक्षक संघ ने किया सम्मान

Read Time5 Minute, 21 Second