एडी साइंटिफिक इंडेक्स की वैश्विक सूची में प्रोफेसर विवेक कुमार का नाम, देश विदेश के छात्रों ने जाहिर की खुशी
जेएनयू में नंबर 1, भारत में 11 और एशिया में 134 वीं रेंक हांसिल की है प्रोफेसर विवेक कुमार ने
कोलंबिया विश्वविद्यालय अमेरिका सहित, जर्मनी, कनाडा, श्रीलंका, ब्रिटिश विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर हैं विवेक कुमार
(राममिलन शर्मा)
लखनऊ/नई दिल्ली। देश के शीर्ष जवाहर लाला नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू) के विश्वविख्यात समाज शास्त्री व वैज्ञानिक प्रोफेसर विवेक कुमार को वैश्विक स्तर की एडी साइंटि फिक इंडेक्स-2025 की रैंकिंग में शामिल किया गया है। प्रोफेसर विवेक कुमार ने अपने शोधपरक अध्यन और उत्कृष्ट अध्यापन के बलबूते जेएनयू में नंबर 1 की रेंक हांसिल की है, इसी के साथ भारत के इंडेक्स में शामिल 247 विज्ञानियों में उन्हें 11 वीं और एशिया में 1,792 समाज विज्ञानियों के बीच उन्हें 134 वीं रेंक प्राप्त हुई है। इसी कड़ी में दुनिया में समाज विज्ञानियों के बीच 3,081 वीं रैंक प्राप्त हुई है। रैंकिंग के लिए पिछले 6 वर्षों के गूगल स्कालर के समाज शास्त्र विज्ञानियों की तक नीकी डाटा के आधार पर यह रैंक तय की गई है। जिस मे प्रोफेसर विवेक कुमार को रिकार्ड 820 साइटेशन प्राप्त हुए है। वैश्विक स्तर पर मिली रैंकिंग के लिए देश विदेश से उन्हें बधाई मिल रही है।
कौन हैं जेएनयू प्रोफेसर विवेक कुमार
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लालबाग लखनऊ निवासी प्रोफेसर डाक्टर विवेक कुमार दिल्ली की जेनयू में समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष हैं। वर्ष 2001 में उन्होंने जेएनयू ज्वाइन किया था। इससे पहले वर्ष 1996 में टाटा इंस्टीट्यूट और सोशल साइंसेज में बतौर सहक प्रोफेसर अध्यापन सेवन दीं थीं। प्रोफेसर विवेक कुमार अमेरिका की शीर्ष यूनिवर्सिटी कोलंबिया विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर हैं।
इसी के साथ कैलगिरी विश्वविद्यालय कनाडा, टोरेंटो विश्व विद्यालय, इम्वोल्ट विश्व विद्यालय जर्मनी, ब्रिटिश विश्व विद्यालय सहित श्रीलंका के विश्व विद्यालय में बतौर विजि टिंग प्रोफेसर सैकड़ों छात्रों को अपने ज्ञान से लाभान्वित किया है।
जहाँ पढ़े, वहीं पर हेड और डिपार्टमेंट
प्रोफेसर डाक्टर विवेक कुमार ने जेएनयू से ही समाज शास्त्र की पढ़ाई की है और यहीं पर बतौर सहायक प्रोफे सर पद से अध्यापन कर शुरू कर यहीं समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की ख्याति को अपने शोधपरक ज्ञान से लगातार दृढ़ता से मजबूती दी है। प्रोफेसर विवेक कुमार के मार्गदर्शन में 106 विद्यार्थियों ने शोध अध्यन किया है वहीं 58 ने शोध में डाक्टरेट के उपाधि प्राप्त की है। प्रोफेसर विवेक कुमार कहते हैं कि मुझे साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपने छात्रों, सहकर्मियों, और समाज को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं अपने शोधकर्ताओं जिन्होंने ने मुझे अपने कार्यों में उद्धृत किया उनका भी आभारी हूँ।
जेएनयू प्रोफेसर विवेक कुमार को मिली विश्व रैंकिंग

Read Time4 Minute, 44 Second