100 दिवसीय संघन टीबी खोज अभियान में संस्थाओं एवं जनप्रति निधियों द्वारा सराहनीय योगदान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। अमावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमवा के अंतर्गत ग्राम सभा चकदादर के ग्राम प्रधान होरीलाल द्वारा निजी वाहन से मरीज को टीबी यूनिट तक भेजकरकर एक्स-रे और ट्रू नोट कराने शानदार पहल की। प्रधान द्वाराजैसा पुनीत कार्य किया गयाहै, वह अत्यंत अतुलनीय है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमवा के अधीक्षक डाक्टर रोहित कटियार के नेतृत्व में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ग्राम सभा सिधौना, ग्राम सभा रसेहता, ग्राम सभा सोथीमे आम जनमानस के साथ बैठक कर के रैली निकालकर बच्चों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ताकि वल्नरेबल पापुलेशन के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचाकर जांच कराई जा सके। करुणा शंकर मिश्र से पूछे जाने पर बताया गया कि इस मुहिम में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचने पर तत्काल रेफर करते हुए जांच कराई जाएगी और मरीज धनात्मक होने पर निःशुल्क दवा के साथ पोषण हेतु 1000 प्रतिमाह सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस मौके पर गांव के अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस मौके पर मेडिकल अफसर ट्यूबरक्लोसिस डा. आनंद शंकर, डा. सुनील सिंह,अपूर्वमिश्रा, चंद्र किशोर यादव, बीसीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रितेश, रामबली एक्स-रे टेक्निशियन अजय के द्वारा एक्स-रे करके तुरंत रिपोर्टिंग की गई।

Next Post

E-PAPER 01 JANUARY 2025

CLICK […]
👉