(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। रायबरेली मान नीय राज्य विधिक सेवा प्राद्दि करण के निर्देशानुसार व राज कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला वि धिक सेवा प्राधिकरण, राय बरेली के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य की उपस्थिति में समाज की मुख्य धारा से कटे हुए तृतीय लिंग समूह को विधिक व सामाजिक रुप से जागरुक किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्रा धिकरण, रायबरेली व टी0सी0 आई0 फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में एकता सदन गुलाब रोड रायबरेली में विधिक जाग रुकता शिविर आयोजित किया गया। अनुपम शौर्य अपर जिला जज सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित समूह के लोगों को उनके विधिक अधिकार विषय पर जानकारी प्रदान की गयी व उनसे उनकी समस् याओं के सम्बन्ध मे पूछा गया। सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि समूह को भी बिना किसी भेदभाव के गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। उनको भी अवसर की समता प्रदान करते हुए समाज में सम्मानपूर्वक स्थान प्राप्त करने का अधिकार है। बताया गया कि किसी प्रकार की विधिक सहायता की आव श्यकता होने पर जिला वि धिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क वि धिक सहायता प्राप्त की जा सकती है। उक्त अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन्द्द में बताया गया कि जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य है वह स्वरोजगार हेतु अपना आवेदन निःशुल्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त व्यवसा यिक शिक्षा के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया गया। अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन् ध में बताया गया कि आप सभी एन0आई0ओ0एस0 के द्वारा पत्राचार के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर टी0सी0आई0 फाउडेशन की जिला को-आ र्डिनेटर तमन्ना आफरीन, काउन्सलर गीता श्रीवास्तव, ओ0आर0डब्ल्यू नेहा, अरविंद तथा पराविधिक स्वयं सेवक पवन श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति व उच्च जोखिम समु दाय के लोग उपस्थित रहे।
तृतीय लिंग के कल्याण, सशक्तिकरण, शिक्षा एवं व्यवसाय विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर
Read Time3 Minute, 13 Second