(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लख नऊ तथा माननीय जनपद न्या याधीश/अध्यक्ष जिला विद्दिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्दे शन में जिला कारागार, राय बरेली में निरुद्ध बंदी के देख- रेख, खान पान, रहन-सहन तथा लीगल एड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारा गार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज /सचिव ने जेलर हिमांशु रौते ला से जेल के अंदर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश् यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अनुपम शौर्य, अपर जिला जजध्सचिव द्वारा बंदियों की जेल अपील की स्थिति, जेल पराविधिक स्वयंसेवक के कार्यों, समय पूर्व रिहाई हेतु अनुशंसित सजायाफ्ता बंदियों की रिपोर्ट समय से प्रेषित किये जाने के बाबत, बंदियों की शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों, गंभीर रूप से बीमार बंदियों के चिकि त्सीय उपचार हेतु उनके लिए गारद एवं बंदियों हेतु दैनिक उपभोग की वस्तुओं की उपल ब्धता के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा 27 अगस्त को बन्दियों की शिक्षा एवं व्यवसाय के सम्बन्ध में आयो जित हुए शिविर में आच्छादित विषयों को निरुद्ध बंदियों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षा सहायक के रूप में चि न्हित किये गये बन्दियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। दौरान शिविर जेलर हिमांशु रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राज कुमार सिंह, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल विपिन कुमार, डिप्टी जेलर कंचन तला उपस्थित रही।
जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता शिविर
Read Time2 Minute, 56 Second