(राममिलन शर्मा)
लालगंज-रायबरेली।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्या पार प्रतिनिधि मंडल लालगंज की अगस्त माह की मासिक बैठक होटल महावीर इन में रोड लालगंज में हुई संपन्न जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा बैठक की अध्यक्ष ता जिला उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने की नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से रक्षाबंधन को देखते हुए खाद्य विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न करने के लिए व्यापारियों के दुकानों में जाएगा उसके लिए व्यापार मंडल की चार टीमें बनाई गई हैं जो लालगज नगर के वि भिन्न एरिया वाइस बांटा गया है जिससे व्यापारियों का उत्पी ड़न रोका जा सके।
जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में 25 अगस्त 2024 से जिलों का दौरा कर बाजारों में कमेटी बनाई जाएगी जिन बाजारों में संगठन नहीं है वहां चुनाव कराकर मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा। जिला महामंत्री विशाल शर्मा अप्पू ने कहा कि 22 सितंबर को प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह अयोध्या में आयोजित है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पदाधिकारी की चलने की अ पील की और 15 अगस्त को प्रातः 9ः15 बजे कार्यालय में झंडा रोड के साथ-साथ तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी लाल गंज के विभिन्न चैराहा में महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए मंडी समिति लालगंज में समापन होगा उपस्थित संरक्षक किर न सोनी रामबाबू सोनी दादू जिला अध्यक्ष उद्योग मंच हंस राज विश्वकर्मा नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सोनी नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी नगर उपाध्यक्ष वीरू तिवारी कैलाश केसरवानी कैलाश चंद गुप्ता नगर महामंत्री शिवम गुप्ता नगर महामंत्री संगठन कौश लेंद्र कंचन नगर युवा नगर युवा नगर उपाध्यक्ष अर्पित गुप्ता नगर युवा उपाध्यक्ष विनय शर्मा पुष्कर गुप्ता मीडिया प्रभारी मोहम्मद परवेज मंडी समिति अध्यक्ष सुरेश प्रभारी रामबाबू सोनकर उपाध्यक्ष बाबा रहम अली पुष्कर गुप्ता मयंक गुप्ता शिवम सोनी पीयूष गुप्ता विन य गुप्ता विशाल गुप्ता अंकुर गुप्ता पूतन विश्वकर्मा गंगा सागर विश्वकर्मा राम सजीवन सोनकर बाउन गुप्ता अभिषेक गुप्ता हरिओम बबलू सोनी आयुष गुप्ता डाॅक्टर कल्याण सिंह आशुतोष शुक्ला पुरुषोत्तम सोनी सोनू सोनी आदि तमा म पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक हुई संपन्न
Read Time3 Minute, 36 Second