Read Time1 Minute, 8 Second
(राममिलन शर्मा)
चंदवक जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खालिया खास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र जहां पर नवनिहालों की प्रारंभिक शिक्षा प्रारंभ होती है, के सामने से गुजरती नाले के ढक्कन व नाला क्षतिग्रस्त होने से अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने से कतरा रहे हैं, समाचार के अनुसार करीब 3 सालों से नाला क्षति ग्रस्त पड़ा है, कई बार इस संबंध में ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों की संज्ञान में डालने के बाद भी आज तक इस नाले का क्षतिग्रस्त भाग को ठीक नहीं कराया गया, बच्चों के नाले में गिरने के डर से बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिए हैं जबकि वहीं आंगनबाड़ी कर्ता प्रतिदिन आकर अपने अन्य कार्यों का संपादन करती है।