09 क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं 90 ग्राम पंचायतों के प्रधान व उनके सदस्यों के रिक्त पदों का मतदान 06 अगस्त व मतगणना 08 अगस्त को – डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 9 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली की क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानोंध्पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नामांकन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 22 जुलाई 2024 (पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक), नाम पत्रों की जांच 23 जुलाई 2024 (पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक), 24 जुलाई 2024 को उम्मीदवारी वापसी (पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) एवं प्रतीक आवंटन (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान 06 अगस्त 2024 (प्रातः 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक) तथा मतगणना 08 अगस्त 2024 (प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।
जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) हर्षिता माथुर ने बताया है कि उपर्युक्त सूचना के अधीन क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा उनके सदस्यों के रिक्त स्थानोंध्पदों पर नि र्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 18 जुलाई, 2024 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील का र्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांक न पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर ने बताया है कि क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन एवं मतगणना का कार्य तथा निर्वाचन परिणाम घोषणा सम्ब न्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। इसी प्रकार उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों का विकय, नामांकन पत्रों के दाखिल कर ने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य तथा निर्वाचन परिणा म घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर ने बताया कि समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

बदलते भारत और भारतवंशियों को अपने देश की मिट्टी की सुगंध के एहसास में मंत्रमुग्ध होते देखकर दुनियां अचंभित है

एडवोकेट […]
👉