(बीके सिंह) सीतापुर। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ महोदया लक्ष्मी सिंह द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली नगर व थाना खैराबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना परिसर को चेक किया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक कर उनके बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने एवं कार्यालय सहित पूरे परिसर में उच्च स्तर की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदया द्वारा थाना कोतवाली नगर व खैराबाद पर नियुक्त निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के साथ आगामी चुनाव के दृष्टिगत गोष्ठी कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी से फीडबैक के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी एवं रजिस्टर में अंकित एक आवेदक से स्वयं टेलीफोनिक वार्ता कर उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के सन्दर्भ में की गयी। पुलिस कार्यवाही के फीडबैक/संतुष्टि के बारे जानकारी की गयी। आवेदक द्वारा पुलिस की कार्यवाही से पूर्ण रूप से सन्तुष्ट होने सम्बन्धी फीडबैक दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील सिंह मौजूद रहे।
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने खैराबाद थाने का किया औचक निरीक्षण

Read Time2 Minute, 15 Second