Read Time1 Minute, 8 Second
(राममिलन शर्मा) रायबरेली। प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण रायबरेली में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के इच्छुक व्यक्ति विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्पिेीमतपमे.हवअ.पद पर 01 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये गये अभिलेख व विस्तृत विवरण भी विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, रायबरेली से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता हैं।