नीट लीक मामले में शिक्षा मंत्री को बर्खाश्त किया जाय-ओ0पी0 यादव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 36 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसो सिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ0 पी0 यादव ने नीट परीक्षा लीक के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को बर्खाश्त किए जाने की मांग की है। श्री यादव ने कहा है कि तू इधर-उधर की बात न कर ये बता कारवां कैसे लुटा, मुझे रहजनों से गरज नहीं ‘तेरी रहबरी का सवाल है। परीक्षा की शुरूवात से लेकर रिजल्ट प्रकाशित होने तक वही शिक्षा सचिव और शिक्षा मंत्री थे जिनके संरक्षण में परीक्षा सम्पन्न हुई और पेपर लीक हुए आज भी वे लोग पुनः उन्हीं पदों पर आसीन है। शिक्षा मंत्री के बार बार बद लते बयान यह साबित करते है कि शिक्षा मंत्री किसी को बचाने का काम कर रहे है। विकल्प कई है राह भटकाने के लिए संकल्प एक काफी है मंजिल पाने के लिए शिक्षा मंत्री जी पूरी नीट परीक्षा निर स्त कर पूरे प्रकरण की सी0बी0 आई0 जांच करायी जाये। नीट के पूर्व डी0जी0 को तलब कर इसकी पूंछ-तांछ की जाय कि जब पांच मई को पेपर लीक हो गया तो फिर परीक्षा निरस्त करने के बयान आनन – फानन में 14 जून प्रकाशित होने वाले रिजल्ट को 4 जून को क्यों रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया जिस दिन लोक सभा चुनाव का परिणाम आने वाला था। पूरे देश को गुमराह करने का काम किया गया। शिक्षा मंत्री जी गुलशन में जब किसी गुल का कल्ते आम होता है सबब कुद भी हो बागवां बदनाम होता है पूरे देश में आन्दोलन की आग जल रही है लेकिन शिक्षा मंत्री के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। लगातार एक के बाद एक परीक्षाएं लीक हो रही है। 7 वर्षों से 70 परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक हो चुके है। इसके बाद भी लोक परीक्षा अधिनियम 2024 जिस पर 12 फरवरी को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो चुके थे क्यों नहीं लागू किया गया था जिसे अब डैमेज कन्ट्रोल के नाम पर आनन-फानन में लाया गया। श्री यादव ने कहा पीछे मत देख न शामिल हो गुनहगारों में आगे चल देख तेरी मंजिल है सितारों में एन0टी0ए0 में सुधार के लिए सरकार ने 7 सदस्यी टीम राधाकृष्णनन की अध्यक्षता में बना दी गयी है। जिससे उम्मीद की जाती है कि वह आगे सुधार करेगी। लेकिन जब यह स्पष्ट हो चुका है कि हरियाणा, बिहार, झार खण्ड व गुजरात में पेपर लीक हो गये है। 13 लोगों की गिरफ् तारी हो चुकी है। प्रभात आजा द के गेस्ट हाउस में 20 लोगों ने लीक पेपर से परीक्षा दी है जिसमें मनीष, मध्यम, आशुतोष आदि शामिल है। इस प्रकार से स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है तो किसे छिपाया जा रहा है। 1563 छात्र जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गये है उनकी पुनः परीक्षा करायी जा रही है। 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त हुए एक ही सेन्टर के 6 बच्चों नें 720 व एक ने 719 व एक ने 718 अंक प्राप्त किए यह स्पष्ट करता है कि इसमें पूरे देश स्तर पर धांधली हुई है। शिक्षा मंत्री जी जो हांथ अंगारे को छिपाता है अंगारा उसी हांथ को जला देता है। अब 24 लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड न कर नीट परीक्षा निरस्त कर पूरे प्रकरण की सी0 बी0आई0 जांच करायी जाये।

Next Post

E-PAPER 26 JUNE 2024

CLICK […]
👉