कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का परिणाम हुआ घोषित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 16 Second

(प्रेम चंद श्रीवास्तव)
ऊंचाहार रायबरेली। जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वा धान मेे आयोजित एनटीपीसी स्पोर्ट स्टेडियम व ऊंचाहार ओवर ब्रिज के नीचे स्थित नरेश भवन निकट लुधियाना बाजार में बीते दिनों कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमे दोनों एकेडमी से तकरीबन 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया था तथा इस प्रतियोगिता में 75 बच्चों को सफलता प्राप्त हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी से प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों में आयुषी जेठवंत, हर्षित सिंह चैहान, टिया परिहार, मायरा मेहर, जतिन, सिद्धिका मानशवी, इकरा, नेहा, तनिसी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पुलकित, ईशानवी, हर्षिका, जोहा, पायल आरुही, इरा, टिशा, प्रिशा, श्रेयान, स्निथिक, श्रीद, नैतिक, अप्रेम्या, तैसा, शाहरान, अहेली, इकरा, भावना, श्रेष्ठा, श्रेयांश, लक्ष्य, आरिश, आराध्या, आर्यन, नैतिक, नेहा, स्वप्निका, अर्जुन शरन्या, मुकुल, त्रिशिता, यथार्थ, रुद्रम, तानिसी, प्रांजल, रव्या, अभिराम, शिवंश, आरुष, हसया, काशी, शौर्य प्रताप ने अपने-अपने बेल्ट में सफलता प्राप्त की। ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी से प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों में नित्येंद्र, रौनक सिंह, दिव्यांश मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंश मौर्य, युवराज मौर्य, वैष्णवी अग्रहरि, सारांश, आदित्य, पीयूष कमल, दित्या, मुस्कान, आकाश, मेघावानी, आदित्य, वेदान्तिका, मोनिशा, ने अपने- अपने बेल्ट में सफलता प्राप्त की इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता सचिव राहुल कुमार पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम एनटीपीसी ऊंचाहार के सचिव जसवंत मीना ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के मुख्य सलाहकार अभिषेक अग्रहरी ने सभी बच्चों को शुभकाम नाएं प्रदान की। कराटे एसोसि एशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार का परिणाम निराशा जनक रहा है इसके पूर्व बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि इस बार बहुत सारी कमियां देखने को मिली है फिलहाल बच्चों को उनकी कमियां पता है। अब जरूरत है उन कमियों पर मेहनत करने की ताकि अगली बार का परिणाम अच्छा आए।

Next Post

E-PAPER 24 MAY 2024

CLICK […]
👉