(मनोज मौर्य) ऊंचाहार-रायबरेली। इस समय सोशल मीडिया नेशनल मीडिया में यह खबर बहुत तेजी से प्रसारित हो रही है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य अशोक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं इस बात का उत्कृष्ट मौर्य ने खंडन किया है और कहा है कि कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं सिर्फ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को रायबरेली में समर्थन दिया है गौरतलब है कि RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने ऐलान किया कि रायबरेली में उनकी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राहुल गांधी का समर्थन करेगी इसी उद्देश्य से रायबरेली में हुई इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में जहां पर अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी आई हुई थी उसरैली में उत्कृष्ट मौर्य भी शामिल हुए जिसकी एक फोटो उत्कृष्ट मौर्य प्रियंका गांधी की सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी इसी को लेकर मीडिया में खबर छा गई की उत्कृष्ट मौर्य अशोक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिसका उत्कृष्ट मौर्य खंडन किया है फोन के माध्यम से हुई बातचीत के दौ रान श्री मौर्य ने कहा है कि RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार इंडिया गठबंध न के प्रत्याशी राहुल गांधी को रायबरेली में समर्थन की बात कही गई थी जिसको लेकर वह रायबरेली में हुई इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में शामिल हुए थे इसी दौरान उनकी प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई थी जिस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसको लेकर कांग्रेस में शामिल होनी जैसी बातें सोशल मीडिया और नेशनल मीडिया पर चलाई जाने लगी जो पूरी तरीके से निराधार है हम कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं सिर्फ हमारी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राहुल गांधी जी को समर्थन दिया है मी डिया पर बरसते हुए श्री मौर्य ने कहा कि गोदी मीडिया के पत्रकार कांग्रेस में शामिल हुआ प्रचारित कर ऐसी भ्रामक और अप्रमाणित खबरें चलकर अपना स्तर गिरा रही है बताते चलें कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का रायबरेली जिले में अच्छा खासा प्रभाव है उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत रायबरेली जनपद से की थी उनका रायबरेली में अच्छा खासा वोट बैंक है उनकी एक अपील पर लगभग साढ़े तीन से चार लाख मतदाता इधर से उधर हो सकते हैं।
मीडिया में चल रही कांग्रेस में शामिल होने की खबर को उत्कृष्ट मौर्य ने बताया निराधार

Read Time3 Minute, 42 Second