कराटे कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट एनटीपीसी ऊंचाहार में संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 14 Second

(प्रेम चंद श्रीवास्तव)
ऊंचाहार रायबरेली। वर्ल्ड माडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन आफ इंडिया के दिशा निर्देशन में व कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में एनटीपीसी ऊंचा हार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनटीपीसी आवासीय परिषद से 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियो गिता में बच्चों का फिजिकल फिटनेस, फ्लैक्सिबिलिटी टेस्ट, और कराटे के बेसिक टेस्ट की परीक्षा कराई गई थी जिस में विभिन्न प्रकार के ब्लाग पंच किक जैसी चीज को सम्मि लित किया गया था। साथ ही बच्चों के कराते, किहोन जैसी चीजों का भी निरीक्षण किया गया और उसमें होने वाली कमियों को दूर करने हेतु बच्चों को निर्देशन के साथ -साथ अभ्यास का तरीका भी सिखाया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कराटे एसोसिएशन द्वारा नियुक्त शिवानी साहू, रितिका गुप्ता, युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह तथा एनटीपीसी ऊंचाहार से निर्णायक मंडल के रूप में सूर्यांश पांडे, परणिका सिंह, अहाना त्रिपाठी, अभिज्ञान श्रीवास्तव, अंश कुमार, वा शिवेंद्र सिंह रहे। कराटे एसो सिएशन रायबरेली के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि टेस्ट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की तक नीक और कौशल को दिखाया है जो अपने में काफी दिलचस्प रहा है। टेस्ट संपन्न हो गया है आगामी दिनों में टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा जिसके परिणाम स्व रूप जो बच्चे सफल होंगे उन्हें बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर अगले लेवल के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा कराटे एसोसिएशन के सचिव व नेशनल कराटे कोच शंशाई राहुल कुमार पटेल ने बताया कि टेस्ट में पास होना और फेल होना यह नार्मल सी प्रक्रिया है। हमें समझना चाहिए कि एक टेस्ट के बाद जब हम दूसरा टेस्ट देते हैं तो उसके बीच में हमने कितना कुछ सीखा कराटे में सीखना इंपॉर्टेंट है ना कि बार-बार टेस्ट देकर बेल्ट पाना ब्लैक बेल्ट पाने पर भी आप अच्छे नहीं माने जाएंगे जब तक आपका अभ्यास उस लेवल पर ना हो जिस लेवल पर एक अच्छे खिलाड़ियों का अभ्यास होता है। इसलिए जो बच्चे ब्लैक बेल्ट हो जाते हैं उन्हें चाहिए रेगुलर प्रैक्टिस करते रहे ताकि चीज अभ्यास में बनी रहे। एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव जसवंत मीना ने बताया परिणाम मेहनत मांगती है जरूरी नहीं सफलता सभी को प्राप्त हो जरूरी यह है कि मंजिल तक पहुंचने में जो मेहनत लगी है उसका अनुभव आप किस प्रकार इस्ते माल करते हैं सभी खिलाड़ि यों को बहुत सारी शुभकाम नाएं। आशा है आप सभी का परिणाम अच्छा आएगा। जीवन में आप मेहनत करते रहिए सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी।

Next Post

कांग्रेस की योजनाएं भारत के हर गरीब के लिए है राहुल गांधी

(मनोज […]
👉