(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव) रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज, मिनी पब्लिक स्कूल धमधमा समाज सेवी इंजिनियर राम राज सैनी के कुशल निर्देशन में संचालित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा में प्रवेश प्रराम्भ हो गये है जिसमें प्रबन्धक श्री सैनी ने बताया कि कुशल योग्य शिक्षको के द्वारा शिक्षा की ब्यवस्था की जा रही है जिस बच्चे के माता पिता दोनों नही है उन्हें तथा गरीब तबके के बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा दी जा रही तथा कापी किताबों की भी मुफ्त मे मदद की जाती है साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है तथा पुस्तकालय के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उचित एवं यथा संभव पुस्तके अध्यन हेतु निशुल्क दी जाती है समाज सेवी रामराज सैनी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जनता में काफी प्रशंसा हो रही है। मेधावी बच्चों के निशुल्क ब्यवस्था चारो ओर सराहना की जाती है।
शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ अग्रणी मिनी पब्लिक स्कूल धमधमा
Read Time1 Minute, 25 Second