खाद्य विभाग द्वारा दो होटलों में की गई छापेमारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 52 Second

(राममिलन शर्मा)
खीरों-रायबरेली। थाना क्षेत्र के महरानीगंज में गुरुवार को नायब तहसीलदार लाल गंज व खाद्य विभाग द्वारा दो होटलों में छापेमारी की गई। जांच के दौरान पनीर, छेना, मलाई के सेंपल भरे गए।
करीब दो कुंतल पनीर व मलाई नष्ट कराई गई। महरा नीगंज की दुकानों में नकली खोया, पनीर, छेना विक्री जोरो से हो रही है। जिसकी शिका यत किसी अज्ञात व्यक्ति ने नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडेय से की थी। जिसपर नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडेय व जिला खाद्य अधि कारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बीतें गुरुवार को महारानीगंज बाजार में स्थित दो दुकानों नातेदार स्वीट्स हाउस व गुप्ता स्वीट्स में छापेमारी की।
छापेमारी की जानकारी अन्य दुकानदारों को होने पर दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर इधर उधर भाग खड़े हुए। जिला खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि नातेदार स्वी ट्स से छेना, पनीर के नमूने भरे गए साथ ही एक कुंतल अस्सी किलो पनीर, मलाई 40 किलो चीनी के घोल को नष्ट कराया गया है। वहीं गुप्ता स्वीट्स से बीस किलो पनीर को नष्ट कराया गया। सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों पर आश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

E-PAPER 29 APRIL 2024

CLICK […]
👉