जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिला निर्वा चन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोक सभा सामान्य निर्वा चन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा समस्त व्यवस्थाएं सुनिश् िचत करने के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठक की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्वाचन से संबंधित जिम्मेदारियां दी गई है उसका पालन करना सुनि श्चित करें। आयोग से प्राप्त निर्देशों की प्रतियां समय- समय पर संबंधित प्रभारी अद्दि कारियों को उपलब्ध कराई जाए। निर्धारित समय सारणी व निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाए। अपने कार्य एवं दायित्व के निर्वहन में आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देशों का पालन न करने के फलस्वरूप किसी भी त्रुटि के लिए संबंधित नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापर वाही और शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों से उनसे संबंद्दित कार्यों की प्रगति जानी।
बैठक में उप जिला निर्वा चन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नगर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त निर्वाचन कार्या लय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

तहसील सदर की एक ग्राम को चकबन्दी प्रक्रिया से किया गया पृथक

(राममिलन […]
👉