लोहिया, जेपी, मुलायम की परम्परा के खांटी नेता थे राम बहादुर यादव – आरपी यादव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 30 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 राम बहादुर यादव जी की तीसरी पुण्यतिथि उनके इन्दिरा नगर स्थित आवास पर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सेवक वर्मा ने की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विद्दा नसभा प्रत्याशी आर पी यादव जी ने कहा कि लोहिया, जेपी, मुलायम सिंह यादव की परं परा के खाटी समाजवादी श्रद्धेय राम बहादुर यादव की आज पुण्यतिथि है। श्रद्धेय राम बहा दुर यादव ने दशकों तक आम कार्यकर्ता से लेकर समाज वादी पार्टी के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए, जनपद रायबरेली में समाज वादी तरीके से लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अविस्म रणीय भूमिका निभाई। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कहा राम बहा दुर यादव की वैचारिक मजबूती, उनका अनुशासन, उनका सादा पन, उनकी अपने नेतृत्व व संगठन के प्रति गहरी निष्ठा, उनका सबको साथ लेकर चलने का अद्भुत गुण, उनका पूरी संवेदना पूरी जिम्मेदारी से सार्वजनिक व निजी जीवन के प्रति बनाया गया अद्वितीय संतुलन सब अनुकरणीय है। उनके जैसा होना असंभव तो नहीं, पर इसके लिए गहरी साधना की आवश्यकता अवश्य है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रराज पटेल ने कहा कि परम श्रद्धेय पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव हम सब आपके के बताए रास्ते पर चलने का निरन्तर प्रयत्न करते रहेंगे। आपके प्रति असीम श्रद्धा के साथ अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।
नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो इलियास सदस्य जिला पंचायत वीरेंद्र यादव, रामे यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय राम बहादुर यादव के जेष्ट पुत्र राजेंद्र यादव ने श्रद्धांजलि सभा में आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, वरिष्ठ पत्रकार शिव मनोहर पांडेय, लोहियावाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष मो साहिल, राहुल निर्मल, अखिलेश माही, भूपेन्द्र यादव आकाश यादव, डायस यू खान, अतुल यादव एडवो केट, रंजीत यादव, अमित यादव, शिव मोहन बबलू, गोलू, राजीव, अरुण यादव, अभिनव ऋषभ सेन एडवोकेट अनूप अमरेश मौर्य आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Next Post

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

(राममिलन […]
👉