जिलाधिकारी ने क्राॅप कटिंग का किया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। गेहूं की पैदावार की हकीकत देखने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को सदर तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर ब्लाॅक के गुलुपुर गांव में पहुंची। उनकी देखरेख में क्राॅप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम में फसल कटाई के कुल छह खेतों मे प्रयोग किए गए। एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में फसल कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है। इसके के अंतर्गत दो खेतों में क्राॅप कटिंग की गई, जिसमें गाटा संख्या 1665 में लगभग 9 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से तथा गाटा संख्या-1068 में 55 कुंतल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उपज प्राप्त हुई। इसी प्रकार क्राॅप कटिंग एक्सप्रीमेंट के अंतर्गत खेतों में फसल कटाई हुई, जिसमें गाटा संख्या 157 में 36 कुंतल प्रति हेक्टियेर, गाटा संख्या 1044 में 63 कुंतल प्रति हेक्टियर, गाटा संख्या 315 में 53 कुंतल प्रति हेक्टियर और गाटा संख्या 922 में 37 कुंतल प्रति हेक्टेयर के अनुपात में उपज प्राप्त हुई। बता दें कि क्राॅप कटिंग से फसल की पैदावार देखी जाती है इसमें रेंडम आधार पर खेतों को चुनकर फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है। कम उत्पादक ता होने पर बीमा कंपनी किसानों को लाभ देती है, इसलिए किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा करा लेना चाहिए।

Next Post

एआई आधारित सामग्री से चुनावों को प्रभावित करने तकनीकी दिग्गज की चेतावनी को रेखांकित करना समय की मांग

एडवोकेट […]
👉