’आर्नेट गैलेक्सी सोसाइटी ने मनाई शिवाजी महाराज की जयंती, निकाली शोभायात्रा’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 10 Second

(राममिलन शमा)
मुंबई पालघर नायगांव पूर्व में स्थिति आर्नेट गैलेक्सी सोसाइटी ने 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती बड़े ही धूम द्दाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के लोगो ने सुबह 11 बजे सभी मेंबर पूजा आरती किए उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद सोसाइटी के कमेटी मेंबर के लोगो ने कर्मठ, जुझारू, कुशल वान, युवा सूरज नाईक को शिवाजी की वेशभूषा में घोड़े पर बैठाकर शौर्य यात्रा निकाला। वहीं सोसाइटी के युवा सहित महिलाओं ने शौर्य यात्रा में शिवाजी के जयकारे लगाए। छत्रपति शिवाजी महा राज की जयंती मनाकर उन्हें याद किया गया। नायगांव परेरा में स्थित भगवान शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद शौर्य यात्रा की शुरुआत किया गया जो शिवाजी चैक से होते हुए सोसाइटी में स्थिति शिवाजी महाराज की मूर्ति तक पहुचीं।
शौर्य यात्रा में युवा भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। युवाओं ने बैंडबाजों पर जमकर नृत्य किया।
सोसाइटी के चेयरमैन कुमार ब्रजेश सिंह ने बताया कि 19 फरवरी 1630 में जन्में वीर शिवाजी महाराज की गौरव गाथा आज भी लोगों को सुनाई जाती है। शिवाजी महाराज के पिता का नाम शाहजी भोसले था, जबकि मां का नाम जीजाबाई था। शिवाजी महाराज बचपन से बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे अपने पिता से युद्धों के बारे में विचार-विमर्श करते रहते थे। कहा जाता है, कि बचपन से ही शिवाजी महाराज में सीखने – समझने की इच्छा बेहद प्रबल थी। उसके बाद सेकेट्री संपत पाटिल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा सम्राट थे,जिनकी शौर्य गाथा इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। ट्रेजर संजय शर्मा ने कहा कि शिवाजी महाराज की वीरता की मिशाल महाराष्ट्र में ही नही ,बल्कि पूरे देश में दी जाती है और गर्व व ऊर्जा के साथ उनका नाम लिया जाता है। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रति भावान बच्चे गीत, संगीत,और स्पीच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते है सोसाइटी उन प्रतिभावान बच्चो को प्रोत्साहित भी करती है। अंत में सभी लोग महाप्रसाद (भोजन) के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इस कार्यक्रम के सहयोगी आर्नेट गैलेक्सी के सभी सदस् यगण एव विशेष सहयोग कमेटी मेंबर अनुराग पाल, लवकुश कुंडू, अवधेश यादव, श्रीजेश, दिनेश इंजापुरम, प्रशांत जाद्दव, संतोष जगदले, अब्दुल फहीम खान, डा. जी. बी. कश्यप, डा. राजन दुबे, सुहास सावंत, मेहुल, विपिन सुथार, महेश चलके, डा. राजन दुबे, सीपी सिंह, अजय पांडे, राहुल वजे, पूर्व चेयर मैन दत्ता भुजवल, पूर्व ट्रेजर सूरज नाइक, राजा राम सावंत, संदीप तटे, शिक्षक संदीप सिंह, सुमित स्टेफन, भगवान झा, मनोज माने, दीपक ढोखने, नेत्रोपोल्यन, अफसर खान, चिंतामणी, सचिन, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग पाल ने किया।

Next Post

E-PAPER 21 FEBRUARY 2024

CLICK […]
👉