जीवन आशा शिक्षण एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 6 Second

(राममिलन शर्मा)
’प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन/असहाय/ निरा श्रित परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम जीवन आशा शिक्षण एवं समाज सेवा समिति रायबरेली के तत्वा धान में आयोजित किया गया।
गुरबक्श गंज रायबरेली के दानवीर साथियों ने सहयोग कर वर वधु को उपहार में विभिन्न वस्तुएं प्रदान कर उन को आशीर्वाद दिया, ’मैं उन सभी साथियों व शुभचिंतक, गुरुओं मित्र जनों का आभार व्यक्त करता हूं और आप सभी के प्यार स्नेह से यह कार्यक्रम सफल हुआ मैं इस सहयोग का आजीवन ऋणी रहूंगा’
इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई उन सभी साथियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो पाया। मुख्य सहयोगी साथियों में मोहित कुमार गौतम बैंक आफ बड़ौदा, नीरज हंस शिक्षक नेता खीरों, कामरेड अजीत चैधरी जिला संवाददाता, शिव बहादुर लोधी पूर्व प्रधान, विवे कानंद इंस्टीट्यूट रायबरेली अखिलेश कुमार, धीरज सोन कर लालगंज, अनिल कुमार जिला पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली, डा0 पवन अंबेडकर, डा. शशिकांत शर्मा न्यू स्टैंडर्ड रायबरेली, विनायक सोनकर, नीलू मास्टर साहब, राजेंद्र मास्टर विश्वनाथ प्रसाद प्रदेश प्रभारी, ब्रजपाल पासवान जी, ललाउ पासवान, सुरेश भारती, डा. संजय भारती पंचशील पार्टी रायबरेली, अनिल कांत, रोहित चैधरी, अवधेश यादव, कमेटी संरक्षक सतीश बीडीसी निरंजन मानपुर सुरेंद्र कुशवाहा, हरीश रावत, मुकेश रावत भूखन शूज स्टोर, अबरार, आशु पटेल, ललित गुप्ता, मो0 उस्मान, मो0 रहमान, महेश लोधी, कोरियर प्रधान, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, लोको पायलट गंगा राम रेलवे रायबरेली, फुर्सत सिंह, कामतानाथ जिला अस्प ताल रायबरेली, राजीव गौतम समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी जिला अध्यक्ष, राजेंद्र गौतम जिला अस्पताल राय बरेली, राम लखन यादव, डा. जितेंद्र सरोज रप संरक्षक, सुरेंद्र भास्कर, उत्तर प्रदेश पुलिस लेख राम दिलशेर कुरील साहब, प्रशांत सिंह, मनोज कुमार, सचिन लालगंज, अवनीश, राम बहादुर शिक्षक कंपोजिट विद्या लय रामपुर, अमित कुमार मैनेजर, धर्मेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष बिजली विभाग, बबलू शिक्षक उन्नाव जयंती देवी वीर बहादुर, सूर्यकांत पोस्ट आफिस रायबरेली, कुलदीप शिक्षक डलमऊ, राजरानी शिक्षिका बछरावां, संचित गौरव मैनेजर लालगंज, सूरज रावत, नंदू भाई आदि सभी सम्मानित साथियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल किशोर सावरा सोमनाथ मास्टर साहब की विशिष्ट अतीत अनिल कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली यशवंत सिंह धीरू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदिल खान राजेश कुरील रईस खान, शिवचंद कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, राजरानी प्रद्दा नाध्यापिका पाराकला, संचित गौरव, प्रिया ज्वेलर्स खीरो अभि षेक मनीष प्रिया सोनी शंकर बरतन भंडार खीरो विनोद कुमार यादव, संदीप यादव, बृजेश यादव, आकाश चंद्र प्रकाशी, तमाम सहयोगी साथियों ने इस कार्यक्रम को बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई जिससे कार्यक्रम सफल हो सका, आप सभी दानवीर एवं सहयोगी साथियों का जीवन आशा शिक्षण एवं समाज सेवा समिति एवं मैं सत्येश कुमार गौतम युवा समाजसेवी दिल की गहराइयों से सादर नमन करते हुए आपके प्रति आभार प्रकट करता हूं एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Next Post

E-PAPER 28 JANUARY 2024

CLICK […]
👉
preload imagepreload image