बेहटा चैराहा के निकट एक बंदर गंभीर रूप से जख्मी हो

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(राममिलन शर्मा)
लालगंज/रायबरेली मुख्य मार्ग बेहटा चैराहा के निकट एक बंदर गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसके जख्म से रिसते खून में मानव समाज की उस संवेदना का करारा तमाचा भी जड़ दिया जो कभी समाज में रहने वालों की वाक्या कुछ ऐसा ही हुआ सड़क पर लहूलुहान हाल में बैठेमदद की आस में बीच- बीच में खीं खीं की आवाज भी निकाल रहा था जिसे राहगीरऔर पास से गुजर रहे थें घायल अवस्था में बंदर दिखाई दिया सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक सर्वेश सिंह ने घायल बंदर को देखा पशु चिकित्सा लयके डाक्टर के बीसिंह डाक्टर विकास श्रीवास्तव डाक्टर अमनपाल सूचना देकरवन विभाग को सूचना दिया सुचनामिलते ही वन दरोगा मुन्नीलाल/ कांस्टेबल महि पाल पहुंच कर घायलबंदर का इलाज करा कर मुन्नी लाल वन दरोगा घायल बंदर को सुपुर्द कर दिया गया सहयोग करने वाले सर्वेश सिंह राममिलन शर्मा शिव शंकर साहू रवि प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

 

Next Post

शब्बीर खान ने मुस्लिम समाज को किया जागरूक

(सौरभ […]
👉