’मिशन शक्ति 4.0 के तहत गंगोत्री पैरामेडिकल की छात्राओ का एक्स्कर्जन-एक्सपोजर विजिट आयोजित’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 17 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। गंगोत्री पैरा मेडिकल महानंदपुर, रायबरेली व महिला कल्याण विभाग की अधिकारी पूजा शुक्ला के सहयोग से मिशन शक्ति 4.0 के तहत एक दिवसीय एक्स्कर्जन-एक्सपोजर विजिट में संस्थान की छात्राओ को महिला थाना रायबरेली, पिंक बूथ रतापुर व महिला चिकि त्सालय में विजिट करवाया गया।
इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी व रायबरेली सी.ओ. सिटी अमित सिंह ने छात्राओ को पिन्क बूथ की कार्यशैली के बारे मे विस्तार से अवगत कराया। महिला चिकित्सालय की मैनेजर मृणालिनी जी ने छात्राओ को शासन के द्वारा महिला कल्याण के लिये अस्पताल में संचालित योजनाओ के बारे मे विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा चिकित्सालय से सम्बंधित कार्यो जैसे लेबर रूम, आप्रेशन थियेटर, वार्ड, एन आई सी यू आदि मे किस तरह कार्य होता है इन सबके बारे मे बताया।
संस्थान के डाक्टर शक्ति धर बाजपेई ने छात्राओ को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ व संस्थान के द्वारा इस दिशा मे किये जा रहे प्रयासो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी आयुष द्विवेदी, क्षमा शुक्ला, प्रशान्त तिवारी, अर्पित मौर्या, अयान, अदनान, वैभव बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अन्त मे महिला कल्याण विभाग की तरफ से पूजा शुक्ला ने छात्राओ को विस्तार से महिला कल्याण की योजनाओ के बारे मे अवगत कराया व द्दन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Post

उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा मिमिक्री के अपमानजनक नाटकीयता पर गहरा दुख व्यक्त किया

एडवोकेट […]
👉