थाना गदागंज परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज। थाना गदागंज परिसर में उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ समाधान दिवस पर कुल सात फरिया दियों ने अपनी फरियाद प्रार्थना पत्र दिया जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस टीम गठित कर भेजी गई समाचार लिखें जाने तक राजस्व विभाग के अधि कारी व कर्मचारी जांच कर ही रहे थे। वही समाधान दिवस पर नवागंतुक थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अखिल तोमर, उपनिरीक्षक प्रेम कुमार सिहं, उपनिरीक्षक गौरव मलिक सहित थाना स्टाफ के रुद्व प्रकाश पटेल, लेखपाल, मो अमीन, आदित्य पटेल, नायब तहसीलदार शिवम सिहं राठौर एवं अनेक गणमान्य लोग व फरियादी मौजूद रहे वही बहादुर गंज की विवादी जमीन का मामला जब थाना प्रभारी के सामने आया तो उपजिला धिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा, व थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने बडी ही सूझ बूझ का परिचय देते हुए माननीय न्यायालय के निर्णय आने तक किसी भी पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार का खलल नही किया जायेगा। इसका सुलहनामा दोनों पक्षों से करा लिया गया है। सभी समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों व संभ्रांत लोगों ने उपजिलाधिकारी व थाना प्रभारी की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया।

Next Post

E-PAPER 15 NOVEMBER 2023

CLICK […]
👉
preload imagepreload image