राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 31 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्य- कर्ताओं ने नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने बताया कि ज्ञापन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गाँधी जी द्वारा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी के सम्बन्ध में पूंछे गए प्रश्न का न्याय एवं देशहित में उत्तर दिलाये जाने के लिए है।
ज्ञापन में पूंछा गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है एवं कब से है। गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया बीस हजारो करोड़ रुपया किसका है। प्रधानमंत्री जी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए। अडानी कंपनी को प्रधानमंत्री जी द्वारा कितने और किन- किन देशों से ठेके दिलवाये गए हैं। म्च्थ्व् से अडानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण हैं। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूपये से विधानसभा प्रभारी महेश चन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,ब्लाक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल, शिव कुमार पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, रामदत्त पाण्डेय, मेहंदी हसन, शाजू नकवी, गोलू अग्रहरि, मोहम्मद अनवर खान, अनुज सिंह, रेखा विश्वकर्मा, रवि सिंह, अमित सिंह, राहुल त्रिपाठी, नसरीन बानो, आजम खान, आकाश लोधी, पप्पू मिश्रा, बृजेश यादव, डाक्टर संदीप लोधी, राहुल सिंह, विमलेन्द्र बाजपेई, सुरेश मौर्या आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Next Post

सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

(मनोज […]
👉