विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 12 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राद्दि करण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व प्रभारी सचिव शिल्पी रानी के मार्ग दर्शन में तहसील- सदर के अंतर्गत ग्राम जहांपुर कोडर पंचायत भवन, ग्राम सभा राजापुर विकासखंड राही में व तहसील-ऊंचाहार ब्लाक के हटवा ग्राम पंचायत में विद्दि क साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उपस्थित लोगों को सामान्य विधिक जानकारी, स्थायी लोक अदालत के कार्य, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उक्त जागरूकता शिविर में खंड विकास अधि कारी गौरी ठाकुर, ग्राम प्रद्दान देवकली, ग्राम विकास अधि कारी नंदनी सिंह, ग्राम प्रद्दान सुनीता, भूमि संरक्षण अधि कारी राकेश बहादुर, ग्राम विकास अद्दिकारी सर्वेश मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रद्दान प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव, पराविधिक स्वयं सेवक खुशबू भारती, पवन कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, रत्ना बाजपेयी, सोनू व राजकमल उपस्थित रहे।

Next Post

इजराइल-हमास युद्ध समाप्त करने अरब और यूरोपीयन देशों के नेताओं का शांति शिखर सम्मेलन बेनतीजा रहा

एडवोकेट […]
👉