(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। लालगंज नगर के चारों तरफ ध्वस्त हो गए सड़को को दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनि धि मंडल लालगंज ने कई बार जनपद के विभिन्न अद्दि कारी जैसे उप जिलाधिकारी लालगंज जिलाधिकारी रायबरेली और उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य मंत्री राय बरेली जनपद की प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा लेकिन आज दिन तक किसी अधिकारी का कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया और ना ही सड़क बनाई गई व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त आदेश के बावजूद रायबरेली जनपद के अधिकारी सरकार और व्यापारी समाज को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं 28 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को पुनरू ज्ञापन दिया था और उसमें संगठन की और से 7 दिन में सड़क को बनाने की मांग की गई थी लेकिन 4 सितंबर 2023 को 7 दिन पूरा होने वाले हैं ना जनपद के किसी अधिकारी का कोई जवाब आया और ना ही सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ है अगर सड़क नहीं बनी तो संगठन 5 सितंबर 2023 दिन मंगल वार समय प्रातः 10ः00 बजे स्थान करुणा बाजार चैराहा लालगंज में धरना प्रदर्शन व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मे दारी प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी।
5 सितंबर तक ध्वस्त सड़क का निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ तो व्यापार मंडल धरने पर बैठेंगे
Read Time1 Minute, 59 Second