एक दिवसीय रोजगार मेले में 171 अभ्यर्थी हुए चयनित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 43 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत भागीरथी इण्टर कालेज, मुराईबाग परि सर, डलमऊ (सरेनी विधान सभा), रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष, डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा किया गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश शासन व जिला सेवायोजन कार्या लय, रायबरेली के द्वारा एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है, समस्त युवा इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। रोजगार मेले मे जिला सेवा योजन अधिकारी विजय बहा दुर सिंह सेंगर, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष प्रजापति, भागीरथी इंटर कालेज प्रधानाचार्य विकास शर्मा व बप्पा देवता दीन आई.टी.आई. प्रधानाचार्य शक्तिमान अग्रहरि जी की विशिष्ट उपस्थिति रही। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ-साथ एमसीसी वाई0 पी0 रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसी एस पोर्टल पर निःशुल्क पंजी यन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। मेले में 07 कम्प नियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 585 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 171 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री आन लाइन द्वारा-18, ब्राइट फ्यूचर आर्गे निक हर्बल द्वारा-24, जी0 फोर0 एस0 सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा-30, इंडियन एसोसिएट द्वारा-18, डान बास्को टेक स्किलिंग इंडिया (रायल एनफील्ड) द्वारा-31, डी.एस.एस.ग्रुप द्वारा-23, इनोविजन लिमि टेड द्वारा-27 अभ्यर्थि यों को चयनित किया गया। सर्वेशराय करियर काउं सलिंग प्रभारी जिला सेवायो जन कार्यालय ने सभी कंपनि यों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। राजेन्द्र वैश्य (उद्यमी व समाज सेवी), घनश् याम जायसवाल (व्यापार मण् डल अध्यक्ष), डा. शीबा यादव, प्रबन्धक भागीरथी इंटर काले ज आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अवनीश, जय हिन्द, धर्मदेव पटेल, सुनील, रविला ल का रोजगार मेले को सफ ल बनाने में महत्वपूर्ण योगदा न रहा। जिला सेवा योजन कार्यालय, रायबरेली के राम गुलाम भारतीय, धी रेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

Next Post

E-PAPER 14 AUGUST 2023

CLICK […]
👉