प्राणि उद्यान मे विद्यार्थियों द्वारा ैापज कॅम्पटीशन का किया जायेगा आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 47 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। दिनांक 10 अगस्त, 2023 को विष्व शेर संरक्षण दिवस के अवसर पर प्राणि उद्यान के सारस प्रेक्षा गृह में प्रातः 11 बजे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा ैापज कॅम्पटीषन का आयो जन किया जायेगा।
इसी क्रम में आज दिनांक 09.08.2023 को प्रातः 11 बजे जागरूकता रैली प्राणि उद्यान, लखनऊ के प्रषासनिक भवन से लाॅयन हाउस तक उत्साह पूर्वक निकाली गयी तथा शेर के प्रतीकात्मक स्वरूप बनाये गये व्यक्ति द्वारा प्राणि उद्यान में भ्रमण करने आये दर्षकों को शेरों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि शेर जंगल में कैसे रहता है, प्राणि उद्यान में शेर का व्यव हार कैसा होता है तथा शेरों को संरक्षित करने हेतु क्या- क्या सावधानियाँ आम-जनमा नस को बरतनी चाहिए।
इस अवसर पर प्राणि उद्यान की निदेषक श्रीमती अदिति शर्मा, उप निदेषक, डा0 उत्कर्ष शुक्ला एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी, श्री राजेन्द्र कुमार नेगी के साथ प्राणि उद्यान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस् िथत रहे। रैली में प्राणि उद्यान के कर्मचारी शेर संरक्षण से सम्बन्धित स्लोगन लिखे हुए स्लोगन बोर्ड लेकर रैली में भाग लिया।

Next Post

E-PAPER 11 AUGUST 2023

CLICK […]
👉