स्वयं सहायता समूह की महिलाओ का समूह से समृ(ि की ओर एक कदम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 31 Second

(राममिलन शर्मा) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राधिका महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। राधिका महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत बिन्नावा विकास खण्ड दीनशाह गौरा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सिलाई सेन्टर खोल कर कार्य किया जा रहा है। समूह सदस्य सुमित्रा देवी ने बताया कि इन्हें समूह में जुड़े 02 वर्ष हो रहे है, जबसे यह समूह में आई तब से इनके दुख दर्द एक-एक कर के दूर होने लगे, समूह में आने से पहले इनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था क्यों कि इनके पास पैसे नही थे जब भी पैसे की जरूरत पड़ती थी किसी न किसी आगे हाथ फैलाने पड़ते थे और पैसे की जरूरत तो सदैव ही पड़ती थी कभी कोई बीमार हो गया तो उसके इलाज के लिये तो कभी घर की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिये समूह में आने के बाद इन्होने सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया और समूह से 5000 रू लेकर सिलाई मशीन खरीदी और सिलाई का कार्य प्रारम्भ किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इन्हें आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल के बच्चों की स्कूल ड्रेस की सिलाई करने का कार्य मिला जिसमें इन्होने अपने समूह सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 4000 बच्चों की ड्रेस सिलकर दी जिसमे समूह को लगभग 1,40,000 का फायदा हुआ, इसके बाद इन्होंने समूह से 40,000 रूपये लिये तथा कुछ पति से पैसे लिये और सिलाई करने की बड़ी मशीन खरीदी जिसके द्वारा आज रायबरेली जिले के अंदर तथा दूसरे जिलो में भी स्कूल के बच्चों की ड्रेस सिलने का कार्य कर रही है।
अब प्रतिमाह इनको लगभग 10000 रूपये की आमदनी हो रही है एवं इनका परिवार खुशहाल है और बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सारी जरूरते पूरा हो रही है।

Next Post

शेरों के प्रति जागरूकता एवं संरक्षण हेतु निकाली जायेगी जागरूकता रैली

(शमशाद […]
👉