(राममिलन शर्मा) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा गोष्ठी के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान आपरेशन दृष्टि के तहत कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
2. जनसुनवाई आईजीआर एस से प्राप्त प्रार्थना पत्र/ शिकायतों की समीक्षा की गयी।
3. थानों पर पंजीकृत एन सीआर मे कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
4. अपर पुलिस महानिदे शक लखनऊ जोन लखनऊ के निर्देशन मे चलाये जा रहे विवेचना निस्तारण एवं सीएसध्एफआर दाखिला संबंधी अभि यान के दौरान कृत कार्यवारी की समीक्षा की गयी।
5. एनसीओआरडी की मीटिंग मे दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी।
6. एनडीपीएस एक्ट के पुराने अभियोगों मे संलिप्त अपराधियों से पूछताछ एवं अपराध श्रोत के बारे मे जानकारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
7. गोकशी के अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं थानावार सत्यापन हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
8. आगामी 15 अगस्त 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
9. सीएम डैशबोर्ड का प्रस्तुतिकरण।
10. सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये।
11. प्ज्ैैव् पोर्टल पर लम्बित विवेचनाओं एवं कम् प्लाइन्स रेट की समीक्षा की गयी।
12. आपरेशन कनविक्शन “प्छटम्ैज्प्ळ।ज्प्व्छ च्त्व्ैम्ब्न्ज्प्व्छ ।छक् ब्व्छटप्ब्ज्प्व्छ डव्छप्ज्व्त्प्छळ च्व्त्ज्।स्” की समीक्षा की गयी।
13. अपर पुलिस महानि देशक महिला सुरक्षा संगठन द्वारा दिनांक 21.07.2023 से चलाये जा रहे महिला बीटध्महिला हेल्प डेस्क “शक्ति दीदी” अभियान के दौरान कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
14. आपरेशन सवेरा के कार्यों की समीक्षा की गयी।
15. आगामी त्यौहारों के अवसर पर क्षेत्र के सभी धर्म के धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित संभ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रति निधियों से निरंतर संवाद स्था पित रखें और उनके माध्यम से सूचनायें प्राप्त कर क्षेत्र की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें।
16. पड़ोसी जनपदों की सीमाओं पर संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग हेतु स्थापित बैरियर/पिकेट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर नियमित सघन चेकिंग करते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करें।
17. शराब ठेकों के आस -पास के संदिग्ध घरों की तलाशी की जाए तथा ठेका संचालक/सेल्समैन के घरों एवं गाडियों की विशेष रुप से चेकिंग की जाए। शराब की बिक्री सिर्फ अधिकृत ठेके से ही हो। अवैध/अपमिश्रित शराब किसी भी दशा में बिक्री न होने पाये।
18. महिला संबधी अपराधों/गोकशी/गौतस्कर व शराब माफियाओं के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
19. जनता की समस्याओं को सद्भावपूर्वक सुनकर उन्हे भरोसा दिलाते हुये समस्याओं का त्वरित विधिक निस्तारण किया जाए।
20. पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटर /जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जाए।
21. प्रभारी जीआरपी रायबरेली को रेल तथा रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास चैन स्नैचिंग /ज हरखुरानी व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों/लावारिस वस्तुओं के बारे में चेकिंग हेतु आवश् यक दिशा निर्देश दिये गये।
22. समाज में बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बंध में अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाए तथा आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर/पम्पलेट आदि लगवाये जाए व साइबर अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाए।
23. महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत एण्टी रोमियो टीम/महिला बीट अधिकारी द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं से सम्पर्क करते हुये उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए तथा हेल्पलाइन नम्बरों आदि की जानकारी दी जाए।
24. स्थानीय अभिसूचना इकाई को और अधिक सक्रिय होकर गोपनीय/खुफिया सूचनाओं को एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया।
25. प्रत्येक बीट उप- निरीक्षक/बीट आरक्षी अपने -अपने बीट में नियमित रुप से भ्रमणशील रहते हुये रजि स्टर नम्बर-08 की चेकिंग करते हुये ग्रामवासियों से चैपाल लगाकर वार्ता करेगें। समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष पुलिस आरक्षियों की बीट बुक निय मित चेक करें।
26. यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए एवं उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही की जाए।
27. सभी थानों/ कार्या लयों पर सीसीटीवी कैमरों को सुचारु रुप से चलाने, थाना/कार्यालय/पुलिस लाइन परिसर की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये गये ।
28. सभी थाना प्रभारी प्रति दिन जनसुनवायी एवं रात्रि गोष्ठी करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन
Read Time7 Minute, 20 Second