(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा है कि जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएम आई) 5.0 तीन चरणों में चला या जाएगा। इसका पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा 11 सितंबर से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टू बर तक संचालित किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बैठक कर बताया कि आईएम आई 5.0 अभियान का उद्देश्य शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चे और गर्भवती, जो किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं उन्हें टीका लगा या जाता है। इस अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माइक्रो प्लान तैयार हो गया है। जिला प्रतिरक्षण अद्दि कारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया जनपद शून्य से पांच साल तक की आयु के कुल 3,16,220 बच्चे हैं जिसमें डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिट नेस, हेपेटाइटिस बी एवं इन्लुै/एंजा टाइप बी (पेंटा- 1) टीके के ड्यू बच्चों की संख्या 2815, पेंटा -2 टीके के ड्यू बच्चों की 2362 एवं पेंटा- 3 टीके के ड्यू बच्चों की संख्या 2495 हैं। इसके साथ ही मीजल्स एवं रूबेला (एमआर) की पहली डोज से छूटे हुए बच्चों को संख्या 2900 और दूसरी डोज से छूटे हुए बच्चों की संख्या 2530 है। इसके अलावा टिटे नस एवं व्यस्क डिप्थीरिया (टीडी) के टीके की ड्यू गर्भ वती की संख्या 3376 है। जनपद में 2735 आशा कार्य कर्ता और 379 एएनएम के माध्यम से यह अभियान चला या जाएगा। टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है-पोलियो,डिप्थीरिया, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टी बी, हेपेटा इटिस बी, जापानी इंसेफेला इटिस, निमोनिया, डायरिया, रूबेला और टिटने स से बचाव के लिए 11 टीके लगाए जाते हैं। इस मौके पर एसीएमओ डा राधाकृष्णन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूच ना अधिकारी डीएस अस्थाना, अंजली सिंह, वंदना त्रिपाठी डीएमसी यूनि सेफ, सहाना अमीर बीएमसी यूनिसेफ तथा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्या लय के कर्मचारी मौजूद रहे।
सात से 12 अगस्त तक चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहला चरण
Read Time2 Minute, 55 Second