जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/ किसान मेला का आयोजन सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 33 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। कृषि सूचना तंत्र के सुद्धणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं एक दिवसीय वृहद किसान मेला कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर जनपद रायबरेली के परिसर में मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली पूजा यादव के मुख्य आतिथ्य में उप कृषि निदेशक रायबरेली विनोद कुमार के संयोजन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों से कृषि विविधिकरण अपनाते हुए कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्रो, पशुपालन, मत्स्य पालन श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य, बिना रासाय निक खादो का प्रयोग करते हुए अन्न उत्पादन बढ़ाने हेतु बल दिया जिससे कम लागत में स्वास्थ्य वर्धक अनाज की पैदावार हो सके और मानव जीवन सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पी0एम0 कुसुम योजना, किसान सम्मान निद्दि एवं फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थि यो को अनुदान के चेक एवं चाभी तथा बाजरा, सावा, रागी के मिनीकिट्स वितरित किये गये।
उप कृषि निदेशक रायबरे ली विनोद कुमार ने विभाग में चल रही पी0एम0 किसान योजना, पी0एम0 कुसुम योजना, फार्म मशीनरी बैंक, एफ0पी0ओ0 के सम्बन्ध में विस्तार से उपस्थित कृषको को समझाते हुए भरपूर लाभ लेने की अपील की जिससे की उनका आर्थिक उन्नयन हो सके।
जिला कृषि अधिकारी रायबरेली अखिलेश पाण्डेय द्वारा जनपद में विभिन्न रासा यनिक उर्वरकों यथा यूरिया, डी0ए0पी0 पोटाश की उपलब् धता पर्याप्त मात्रा में होने व किसी भी प्रकार के असुवि धा होने पर सीधे विकास भवन में स्थित उनके कार्या लय में अवगत कराने हेतु कृषको को बताया। इस अव सर पर गोपाल सिंह चंदेल निदेशक आदर्श जीवन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कंदरावा, श्री राम लखन सिंह इटौरा बुजुर्ग व श्री जग्गी प्रसाद ग्राम मिंया पुर प्रगतिशील कृषको द्वारा अपने कृषि सम्बन्धी दीर्घ कालिक अनुभव बताते हुए कम लागत में भरपूर उत्पादन लेने गुर बताये। इस अवसर पर मृदा परीक्षण, कृषि रक्षा, पी0एम0 किसान सम्मान नि धि सेल, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषक उत्पादन संगठन, निजी बीज उर्वरक विक्रेताओं के आकर्षक स्टाल लगाए गए जो कृषकों की जिज्ञासा का केंद्र रहे। उक्त अवसर पर उपस्थित कृषको के मध्य कृषि सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी आयो जित की गयी तथा विजयी कृषको को पुरस्कार दिये गये।
गोष्ठी का संचालन अतुल पाण्डेय द्वारा एवं मेले के संयोजन में संदीप कुमार, आशुतोष दुबे,पंकज कुमार गुप्ता, पंकज कुमार शुक्ला, विश्वनाथ बी0टी0एम0, दिनेश पाल सलाहकार का सहयोग सराहनीय रहा। मेले में अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र दरि यापुर डा0 आर0पी0एन0 सिंह, डा0 दीपक मिश्रा, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह एवं डा0 आर0के0 कनौजिया तथा जिला कृषि अधिकारी राय बरेली अखिलेश पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Next Post

हर घर तिरंगा 2.0 अभियान के तहत डाकघरों से होगी तिरंगा ध्वज की बिक्री - पोस्टमास्टर

(नीलेश […]
👉