सेवानिवृत्त समारोह का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(रामलिन शर्मा)
रायबरेली। सीएमएस महेंद्र कुमार मौर्य की उप स्थिति में जिला अस्पताल जनपद रायबरेली से जुलाई माह में वरिष्ठ नर्सिंग अधि कारी पद से सेवानिवृत्त होने वाली श्रीमती फूल कुमारी चैरसिया ओटी इंचार्ज के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएमएस डाक्टर्स सिस्टर्स एवं सभी अस्पताल कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह, शाल, पुष्प तथा उपहार से सम्मानित करके भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में सीएम एस डा. महेंद्र मौर्य डाक्टर एमपी सिंह, डाक्टर सलीम, डाक्टर वीके गोखना, डा. डीपी सरोज, डा. प्रवीण पाल, डा. बी आर यादव व प्रकाश बाबू, नीरज मौर्या बाबू प्रभात मिश्रा बाबू सुरेश चैधरी बाबू, सतीश श्रीवास्तव बाबू, फार्मेसिस्ट बीएन सिंह, नर्सिंग संघ अध्यक्ष शशि बाला सिंह मैंट्रेन अर्चना पांडे सिस्टर अहिल्या सिंह ओटी व वार्ड इंचार्ज मे सुमन सिंह, शालि नी, पुष्पा तिवारी, प्रियंका, निरुपम, विजयलक्ष्मी सिस्ट रस मुख्य रूप से शिवाकांत मौर्या, सूर्यपाल अकेला, प्रभात यादव, विशाल श्रीवास्तव, शाहरुख खान, रोशन आदि लोग मौजूद हैं।

Next Post

पुरुषोत्तम पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

(मनोज […]
👉