धूमधाम से मनाया गया नेशनल पी जी कालेज का 49वां स्थापना दिवस एवं समावर्तन समारोह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 18 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। दिनांक 24.07.2023, बुधवार को नेषनल पी जी कालेज का 49वां स्थापना दिवस एवं समावर्तन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेष की उच्च राज्य षिक्षा मंत्री रजनी तिवारी जी ने किया।
श्री रजनी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिन है कि आज कालेज की 49वीं वर्ष गांठ है। उन्होंने कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य, षिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि आप ने जो भी संकल्प किया हो, उसको एक सका रात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाएं क्योंकि आपका संकल्प ही आपकी ताकत है। उन्होंने कहा कि देष के प्रधानमंत्री की यही सोच रहती है कि हम कैसे युवाओं को आगे बढ़ाएं क्योंकि ये देष युवाओं के उपर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को नौकरी मिल सकती है यदि उसके आप टैलेंट हो, तो नौकरी मिल भी सकती है और नौकरी देने वाला भी बन सकता है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कालेज से निकलने के बाद आपकी सोच व जिम्मे दारी समाज के प्रति बढ़ जाती है। अगर आगे बढ़ना चाहते हैं तो कठिन परिश्रम, नीति और योजना बनानी पड़ती है। इस अवसर पर महाविद्या लय के प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि आज हमारे लिये गर्व का अवसर है कि आज हम अपनी कालेज की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के ओर पहला कदम बढ़ा चुके हैं। इन 50 वर्षों में नेषनल कालेज ने होनहार छात्र- छात्राओं की एक पौध तैयार की है।
उन्होंने नेषनल पीजी कालेज के इतिहास का वर्णन करते हुये कहा कि कालेज की शुरआत सिर्फ 18 बीकाम के छात्रों के साथ हुई थी। आज के समय में 5600 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कालेज में अध्ययन कर रहे हैं और 100 से ज्यादा अध्यापक पढ़ा रहे हैं। यह गर्व की बात है कि नेषनल पीजी कालेज को फिर से नैक का ‘ए’ ग्रेड मिल चुका है। साथ ही लख नऊ का एक मात्र कालेज है जिसे यू0जी0सी0 ने आॅटोन मस का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय आप की सफलता को अपनी सफ लता मानता है। संस्था आपको तभी मौका देती है जब आप उसे याद करने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे एलुमिनाई अब कालेज से लगातार जुड़ रहे हैं। एलुमिनाई एसोसिएषन का गठन भी वर्ष 2022 में किया गया।
इस मौके पर नेषनल पी0जी0 कालेज के पूर्व प्रबंद्दक प्रो0 डीपी सिंह को सम्मानित भी किया गया। साथ ही कालेज की वार्षिक पुस्तिका अभिव्यक्ति के साथ साथ डा0 रामकृष्ण की पुस्ति का योगविज्ञान, डा0 पुनीत कन्नौज्जिया की पुस्तक एचीविंग 10 ट्रिलियन डालर इकॉनमी आफ इंडिया बाय 2030 और डा0 विकास सिंह की पुस्तक सेंथिसिस, स्पेक्र्टल एंड स्ट्रक्चरल स्टडीज आफ आर्गन कंपाउंड नामक पुस्त कों का विमोचन किया।
इस मौके पर नेषनल पी0जी0 कालेज के 57 मेद्दावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस् कार, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया और साथ ही एलुमिनाई एसो सिएषन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि समावर्तन समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष इसी तरह किया जायेगा।
कार्यक्रम के संयोजक डा. रामकृश्ण जायसवाल ने कहा कि मैं बहुत ही भावविभोर हूं। उन्होंने इसके साथ- साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रजनी तिवारी का आभार व्यक्त करते हुये कहा भविष्य में भी नेषनल कालेज का मार्गदर्षन करती रहें। उन्होंने पूर्व प्रबंधक प्रो डी0 पी0 सिंह का विषेष आभार प्रक्रट करते हुये कहा कि आप ने महाविद्यालय को एक नया आयाम दिया है।
कार्यक्रम का संचालन डा नेहा श्री श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्या लय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये सभागार में मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम के दौरान बालीवुड के मषहुर फिल्म निर्माता जिमी शेरगिल भी उपस्थित थें। महाविद्या लय के 50 वे वर्ष में प्रवेष करने पर खुषी व्यक्त करते हुए अभिनेता जिमी शेरगिल ने कहा कि किसी भी संस्था के लिए गर्व की बात है कि संस्था ने अपने गौरवपूणर््ा 49 वर्ष पूरे किए।
कल दिनांक 25.07.2023 को महाविद्यालय में बी0काम0 प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं का ओरिएन्टे षन कार्यक्रम पूर्वान्ह 10ः00 बजे से प्राचार्य प्रो0 देवेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिं डाॅ विनोद कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, लख नऊ विष्वविद्यालय, लखनऊ रहेंगें। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के समस्त प्राध्यापकों से छात्र/छात्राओं का परिचय कराया जायेगा। कार्यक्रम में नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के अनुसा षन, सेमेस्टर सिस्टम, परीक्षा, प्लेसमेंट, स्पोटर्स, कक्षाओं में 75 प्रतिषत की उपस्थिति अनिवार्यता के बारे में बताया जायेगा।
इसी क्रम में अपरान्ह 12ः30 बजे से बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेषित छात्र/ छात्राओं का ओरिएन्टेषन कार्यक्रम प्राचार्य प्रो0 देवेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिं डाॅ0 पंकज सिंह, प्राचार्य केन ग्रोवर नेहरू पी0 जी0 कालेज, गोला गोकरननाथ, खीरी, लखीमपुर रहेंगें। ंकार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के समस्त प्राध्यापकों से छात्र/छात्राओं का परिचय कराया जायेगा। कार्यक्रम में नवप्रवेषित छात्र /छात्राओं को महाविद्यालय के अनुसाषन, सेमेस्टर सिस् टम, परीक्षा, प्लेसमेंट, स्पोटर्स, कक्षाओं में 75 प्रतिषत की उपस्थिति अनिवार्यता के बारे में बताया जायेगा।

Next Post

E-PAPER 26 JULY 2023

CLICK […]
👉