विद्युत मीटर से छेड़-छाड़ करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

(राम मिलन शर्मा)
कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपरा ध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान इलेक्ट्रानिक विद्युत मीटर से छेडछाड कर अवैद्द तरीके से कमाई करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को रंगे हाथ चैकी क्षेत्र त्रिपुला के ग्राम रेतीराम तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा मु0अ0सं0 382/2023 धारा 420/ 467/468/471/409 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही करते गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.हरीश सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम पीताम्बर पोस्ट मेजरगंज थाना भदोखर जनपद रायबरेली।
2. पवन कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 रामलखन जाय सवाल निवासी ग्राम इकोना पोस्ट बेनीकामा थाना भदोखर रायबरेली।
3. ज्ञान प्रकाश पुत्र राम कुमार यादव निवासी चकसिर हरा थाना भदोखर जनपद रायबरेली।
पूछताछ का विवरणः-
गहनता से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे बिजली विभाग में मीटर रीडर संविदाकर्मी है। बडे व्यापा रिक संस्थानों के बिजली मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल कम कराने का लालच देकर उसमे लगी इलेकट्रांनिक चिप व लेजर मशीन के साथ छेडखानी कर देते हैं। बिजली बिल को कम कराने के नाम पर अनुचित लाभ प्राप्त करते हैं। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि वास्तविक रीडिंग व बिल को कम कर देते हैं और कई माह ऐसा करने के बाद टेम्प रिंग कर मीटर को जला देते हैं और विभागीय कम्पलेंड कराकर नया मीटर लगवा देते है। इस प्रकार बिजली विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाते हैं। अभियुक्तगण का संगठित गिरोह है इससे पहले कभी पकड़े नहीं गये थे लेकिन इस बार पुलिस टीम द्वारा मय छेड़-छाड़ में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण पकड़ लिये गये।

Next Post

धूमधाम से मनाया गया नेशनल पी जी कालेज का 49वां स्थापना दिवस एवं समावर्तन समारोह

(शमशाद […]
👉