बाडी वार्न कैमरों के साथ तैयार मेला पुलिस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। प्रयागराज माघ मेला 2023 के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सुरक्षित व सकुशल संपन्न कराने के लिए संगम की रेती पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला के मानसरोवर सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के द्वारा ‘बाडी वार्न’ कैमरे से लैस 80 पुलिस कर्मियों को मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है मेला पुलिस के इन बाडी वार्न कैमरा के जवानों के साथ चप्पे-चप्पे पर असा- माजिक तत्व/संदिग्ध व्यक्ति यों लावारिस वस्तुओं एवं अनधिकृत रूप से ड्रोन के माध्यम से वीडियो और फोटोग्राफी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, माघ मेला के द्वारा मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बाडी वार्न कैमरे से लैस 80 पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर मेला क्षेत्र में बाडी वार्न कैमरे की उपयोगिता, ड्यूटी के महत्व को बताते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Next Post

21 जनवरी 2023 को राजकीय आईटीआई, लखनऊ में रोजगार दिवस का होगा आयोजन

(मो0 […]
👉