हत्या की घटना का पुलिस ने किया अनावरण, 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 16 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा थाना रामकोट क्षेत्रांतर्गत दिनांक 04.07.23 को हुई हत्या के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण एवम् संलिप्तो की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये था।उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्र अधिकारी नगर सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.07.2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत मुंशी पुत्र स्व. पालू निवासी ग्राम पाता बोझ थाना राम कोट जनपद सीतापुर की हत्या के सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 315ध्23 धारा 302 भादवि में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों सूरज पुत्र स्व. पालू निवासी पाता बोझ थाना महोली सीतापुर को ग्राम पाता बोझ से तथा अभियुक्त 2.पिंकू पुत्र स्व. मुंशी निवासी पाता बोझ थाना महोली, सीतापुर को वजीर नगर तिराहा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मृतक मुंशी उपरोक्त शराबी किस्म का व्यक्ति था अपनी खेतीध्जमीन बेचकर शराब का अत्यधिक सेवन करता था तथा आये दिन अपनी पत्नी व बच्चो को मारता पीटता था। मृतक के उक्त कृत्यों से उसका पूरा परिवार काफी परेशान था जिस कारण मृतक के पुत्र पिंकू (स्वयं वादी मुक दमा) एवं मृतक का सगा भाई सूरज पुत्र स्व. पालू निवासी उपरोक्त द्वारा अपने द्वारा बना ये गए प्लान के तहत दिनांक 03ध्04-07-2023 को मुंशी को अभियुक्त सूरज उसी की प्लेटिना मोटर साईकिल पर बैठाकर व पिंकू अपनी पुरा नी मोटर साईकिल से समय साढ़े दस व ग्यारह बजे घर से निकले और गांव के कुशेन्द्र सिंह की दुकान पर दोनों मोटर साईकिल में आधा आ धा लीटर पेट्रोल डलवा कर बीहटगौड़ वाले रोड पर आये व ग्राम बीहट गौड़ स्थित बाग में रुके, अभियुक्त सूरज ने मुंशी को और शराब पिलवायी तथा बाद में जब वह नशे में हो गया तो उसकी पीठ पर 315 बोर के तमंचे से गोली मार दिया और पिंकू ने चाकू से उसके पेट पर वार किया तथा सूरज ने तमंचे की बट से मुंह कूच दिया और मृत अवस्था में मुंशी को वहीँ पर छोड़ कर व उसकी मोटर साइकिल प्लेटिना छोड़ कर घर चले आये थे। अभियुक्त सूरज उपरोक्त की निशान देही पर आला कत्ल एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर, व घटना के समय पहने हुए कपड़े तथा अभियुक्त पिंकू की निशानदेही पर एक अदद चाकू व घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद कर लिये गये है। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान मा.न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
नाम/पता अभियुक्तगण- पुलिस टीम- संजीव कुमार, हे0का0 भाष्कर यादव, हे0का0 अमरेन्द्र द्विवेदी, आरक्षी संदीप सिंह, आरक्षी विकल सिंह, मौजूद रहें।

Next Post

मासिक काव्य गोष्ठी में बही काव्य रसधार

(अरविन्द […]
👉