प्रशासन ने गोकना घाट पर गोताखोरों को उपलब्ध कराई सुरक्षा सामग्री

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 5 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा एवं गंगा स्नान को लेकर एसडीएम ने गोकना घाट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों तथा पंडा पुजारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर स्नान के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग व गोताखोरों की व्यवस्था पर जोर दिया। जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। इस दौरान तहसील दार भी मौजूद रहे।
रविवार को एसडीएम सिद्धार्थ चैधरी ने तहसील दार अजय कुमार गुप्ता, इंद्रपाल सिंह सीओ, कोतवाल बालेंद्रु गौतम के साथ गोक ना गंगा घाट का निरीक्षण किया। सावन मास में कांव रियों व शिवभक्तों की भारी भीड़ गोकना घाट पर उमड़ती है। इस साल सावन में ही अधिमास है। इससे दो महीने भक्तों के स्नान दान व कांव रियों के जल भरने का सिल सिला चलता रहेगा। इस दौरान घाट पर पुख्ता इंतजा म की बाबत एसडीएम ने घाट पहुंच कर जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने घाट पर स्नान के दौरान नाव व गोताखोरों की व्यवस्था, वाटर ट्यूब, वाटर प्रूफ जैकेट, रस्सा, बैरि केडिंग व प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली और इस बाबत मातहतों को निर्देश दिए।
मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बता या कि एसडीएम से मिलकर सावन के साथ सावन मल मास में कांवरियों के साथ बड़ी संख्या में दूरदराज से स्नानार्थी पहुंचते हैं।
जानकारी दी कि जीवन सुरक्षा किट पाने वाले राम कुमार निषाद, अमित कुमार निषाद, आदित्य निषाद, रविंद्र निषाद, रामबाबू निषाद, राम स्वरूप निषाद, फूलचंद निषाद, हरजीत रैदास को पूरे सावन मास में गंगा स्नान स्थल पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद, अर्पित द्विवेदी, ओम प्रकाश दीक्षित, राजेश द्विवेदी, सत्यम द्विवेदी आदि अन्य मौजूद रहे।

Next Post

अध्ययन और शोध दोनों क्षेत्रों में एम एल के पीजी कालेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की भूमिका प्रशंसनीय

(संदीप […]
👉