समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेगासस मामले की जेपीसी की मांग कर दी है। इसके साथ ही साथ उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा है।
समाजवादी पार्टी जासूसी के सख़्त ख़िलाफ़ है। यह जानना ज़रूरी है कि भाजपा को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की भाजपा को क्यों ज़रूरत पड़ी। हम इस जासूसी के लिए जेपीसी(ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) की मांग करते हैं: सपा नेता अखिलेश यादव, पेगासस मामले पर
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जासूसी के सख़्त ख़िलाफ़ है। यह जानना ज़रूरी है कि भाजपा को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की भाजपा को क्यों ज़रूरत पड़ी। हम इस जासूसी के लिए जेपीसी(ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) की मांग करते हैं।
आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर आज ही संसद में हंगामा हुआ दोनों सदन नहीं चल सके। पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई, हालांकि इससे पहले सरकार ने सदन में शोर-शराबे के बीच दो विधेयक भी पारित कराये।