मजदूरी मांग रही दलित महिला को मारपीट कर किया घायल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 31 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। चार दिन पूर्व मनरेगा योजना के अंतर्गत खड़ंजे के निर्माण में मजदूरी कर रही दलित महिला को दबंगों ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया, लेकिन मामले की तहरीर देने के बाद पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है, पीड़ित महिला न्याय की उम्मीद में कोतवाली के चक्कर काट रही है।
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है, गाँव निवासी सुनीता रानी का कहना है कि सोमवार को गाँव में मनरेगा योजना के तहत खड़ंजे का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें वो मजदूरी कर रही थी, तभी गाँव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ंजा लगाने के दौरान उसने गालीगलौज करना शुरू कर दिया, जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि उसने अपने बेटी के साथ मिलकर उसकी पिटाई करके उसका दाहिना हाथ तोड़ दिया, पीड़िता ने मामले की तहरीर दी लेकिन पुलिस के लचर रवैये के कारण मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, पीड़िता ने मामले में कार्यवाही की मांग की है।

Next Post

हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पट्टाधारकों की जमीन पर भू माफिया का कब्जा, जिला प्रशासन मौन

(बीके […]
👉