(बीके सिंह) सीतापुर।
राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी के तत्वाध्यान में विकास भवन के सामने छठें दिन धरना स्थल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें स्वामी दयाल वर्मा जिलाध्यक्ष विकास प्रकोष्ठ रामगोपाल यादव जिला महा सचिव पिछडा प्रकोष्ठ गंगा राम कश्यप नगर अध्यक्ष, कुसुमा राजवंशी सेक्टर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, रामकली यादव तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सावित्री गौतम श्री मती कल्पना निषाद विधान सभा अध्यक्ष, रानी गौतम सेक्टर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राकेश कुमार कश्यप के संयुक्त नेतृत्व में निम्न लिखित मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया और कहा गया कि जब तक मांगे पूरी नही की जायेगी तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आमरण अनशन भूख हडताल जारी रहेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में पदाधिकारियों ने कहा कि ग्राम अजीजपुर परगना औरगाबाद तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर की भूमि गाटा संख्या 230ग मि0 रकबा 1.910हे0 की पैमाइश कराकर दबंगो भूमाफियाओं रामभजन पुत्र गोकुल, पुतान पुत्र हेम राज, दुजई पुत्र राम दास, साई व बैजनाथ पुत्र गण मथुरा आदि के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करके दबंग भूमाफियाओं के द्वारा किये गये उपरोक्त भूमि से अनाधि कृत अवैध कब्जा तत्काल हटवाकर क्षेत्रीय लेखपाल और दबंगो के खि लाफ आवश्यक कानूनी कार्य वाही कराकर संक्रमणीय भूमिधर शिवशंकर, राकेश पुत्रगण जमुना निवासी नैमि षारष्यण परगना औरगाबाद तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर को तत्काल उपरोक्त भूमि पर पैमाइश कराकर कब्जा दिला या जाये, बताया कि उपरोक्त भूमि में संक्रमणीय भूमिधर शिवशंकर, राकेश पुत्र गण जमुना के द्वारा लगाये गये लिप्टस के पेड़ों की कीमत लगभग 15 लाख रूपयो को जैनेन्द्र द्विवेदी क्षेत्रीय लेख पाल की संरक्षण पर राम भजन पुत्र गोकुल, पुतान पुत्र हेमराज, दुजई पुत्र रामदास, साई व बैजनाथ पुत्रगण मथुरा आदि के द्वारा चोरी से लिप्टस के पेड कटवाकर बेच लिये गये है। सेरपुर बाया हुसैनपुर सराय नदी घाट पर तहसील मिश्रिख जिला सीता पुर में तत्काल हुसैनपुर घाट पर पुल का निर्माण कार्य प्रार म्भ कराकर पुल बनवाया जाये।
इस मौके पर रानी, सावित्री गौतम तहसील अध्यक्ष मिश्रिख, रामगोपाल यादव, गंगाराम, राहुल यादव, कप्लना निषाद, राकेश, रामक ली यादव, सुरेश, कुसुमा, सुम न, कुसमा माधुरी, जितिन गौतम, वर्षा, बाबूराम, माता प्रसाद मीना आदि लोगों मौजूद रहें।
विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी का धरना सातवें दिन रहा जारी
Read Time3 Minute, 57 Second