मोदी सरकार के 9 साल देश के लिए रहे बेमिसाल – प्रतिभा शुक्ला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 3 Second

(राममिलन शर्मा) लालगंज/रायबरेली। उप्र0 की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला ने आज तौधकपुर गाँव में बीडीसी मनीष त्रिवेदी के आवास पर ‘महा-जनसंपर्क अभियान’ के अंतर्गत आयोजित ‘संपर्क से समर्थन’ कार्यक्रम के तहत आयोजित चैपाल में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में केन्द्र की मोदी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ चहुंमुखी विकास कराया है।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जिले की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला ने चैपाल में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्द्दि यां गिनाते हुए आमजन के लिए आवास, शौचालय, राशन, आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज आदि सुविधाओं को भी बताया। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने ने सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा यह लोग जमीन पर उतर कर काम करने की बजाय अपना गाल बजाते रहते हैं। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से रायबरेली लोकसभा सीट में भी इस बार कमल खिलाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा की पहले की सरकारों में आम लोगों को ना तो आवास की ही समुचित सुविधा मिल पाती थी ना ही शौचालय की। विकास की बात तो जरूर करते थे लेकिन ग्राउंड जीरो पर विकास दिखता नहीं था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी योजनाएं समुचित रूप से आमजन तक पहुंच रही हैं। उसके लिए व्यवस्थित रूप से फंड भी आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं। राजीव गांधी जब प्रधान मंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि 100 में केवल 15 ही आमजन तक पहुंच पाता है लेकिन जब से मोदी जी की सरकार बनी है पूरा का पूरा आम जनता तक पहुंच रहा है। किसान सम्मान निधि से मिलने वाला धन सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है। वहां कोई भी बिचैलिया बीच के पैसे को खा नहीं पाता है। राज्यमंत्री ने कहाकि चाहे सपा के नेता हो या फिर कांग्रेस के, इनके पास बताने के लिए तो कुछ है नहीं। सिर्फ बातें करके अपना समय गुजारने का काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने रायबरेली के लिए क्या किया? कांग्रेस ने क्या किया? बताने के लिए कुछ है नहीं।
प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच ले जाएं। जो कार्य 70 सालों में नहीं हुआ, उससे कई गुना कार्य 9 साल में हुए। सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और जनता के साथ 2024 में फिर मोदी सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कोरोना को किसने खत्म किया, जनता को आवास, मुफ्त राशन, रसोई गैस, आयुष्मान कार्ड सहित दर्जनों योजनाएं किस ने दी। ये सब मोदी सरकार ने दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की दिशा में नया कीर्तिमान स्थान स्थापित हुआ है। राष्ट्र सशक्त व समर्थ हुआ है तो जनता की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। जी-20 सम्मेलन के द्वारा नया सन्देश देने का काम किया गया। आज नया संसद भवन बनकर तैयार है। ये सब मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका है।
इस दौरान राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला ने कार्यकर्ताओं व आम जनता को समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के सख्त निर्देश दिए। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने लखनऊ रेलवे क्रासिंग – स्मार्ट गाँव तौधकपुर रोड संपर्क मार्ग की बदहाली का मुद्दा उठाया इस पर राज्यमंत्री ने इस मामले के निराकरण प्राथमिकता के साथ कराने का आश्वासन दिया। भाजपा इयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दुर्भावना से एक बूथ कार्यकर्ता की गुमटी हटवाने की बजाय कही जिस पर राज्यमंत्री ने पुनः उनकी गुमटी रखवाने का निर्देश एसडीएम को दिया।किसान नेता रमेश सिंह ने कुम्हड़ौरा गाँव में नाले के निर्माण की माँग की जिस पर एसडीएम व बीडीओ ने एक सप्ताह में समस्या हल करने की बात कही। इस अवसर पर भाज युमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व बीडीसी मनीष त्रिवेदी एवं भाजपा नेता शिवम पांडेय ने राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सरेनी धीरेन्द्र बहादुर सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर पाण्डेय का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में गौरव शुक्ला, सदाशिव सोनी, अर्पित गुप्ता, कैलाश बाजपेयी, मृत्युंजय बाजपेयी, शिवम गुप्ता, प्रधान रणविजय सिंह, शानू मलिक सैनी, शिव महेश बाजपेयी, अचिन अवस्थी, प्रधान गुड्डू दीक्षित, पप्पी बाजपेई आदि कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

Next Post

बीजेपी की मंडल व शक्ति केंद्र संयोजकों की आवश्यक बैठक हुई संपन्न

(मनोज […]
👉