शिक्षकों की समस्याओं के सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर ने दिया ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 45 Second

(बीके सिंह) सीतापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद सीतापुर में शिक्षक समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से अंतर जनपदीय स्थानांतरण में प्रत्येक जिले में निर्धारित 10 प्रतिशत की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाकर करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने की मांग की गई।
साथ ही वीडियो कॉल के द्वारा निरीक्षण को तत्काल स्थगित करने केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम का क्रियान्व यन नियमित म्यूच्यू अल ट्रांस फर गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति हाफ डे लीव कुछ निरस्त अवकाश को पुनः बहाल करने, शिक्षामित्रों अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि एवम शिक्षकों की भांति अवकाश भोजन माताओ के 11 माह का मानदेय ,चैकीदार की नियुक्ति एवम शिक्षक एम एल सी चुनाव में मताधिकार आ दि मांगो के सम्बंध में शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
जिला बेसिक शिक्षा अ धिकारी के द्वारा जिलाध्यक्ष महेश मिश्र से वार्ता में कहा गया कि कई मुद्दों पर शासन में चर्चा हो रही है और ज्ञापन को आज ही शासन को प्रेषि त कर दिया जाएगा।’ उक्त ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष महेश मिश्र जिला कोषाध्यक्ष इन्द्रसेन गौतम जिला मंत्री रामहेत मौर्य जिला महिला उपाध्यक्ष बिंदु त्रिपाठी ब्लाक अध्यक्ष महमूदा बाद संदीप वर्मा ब्लाक अध्यक्ष रामपुर मथुरा विनायक मिश्र श्रीरमन ब्लाक अध्यक्ष महोली नीरज कुमार ब्लाक संयोजक मछरे हटा श्रीकमल शुक्ल संयोजक पिसावां मछरेहटा बृजेश चतुर्वेदी ब्लाक अध्य्क्ष एलि या अरविंद कुमार अतुल कुमार कुलदीप विवेक विमल विष्णु कनोजिया पुनीत कुमार जगदेव प्रसाद सुमन अनुराग सिंह अजय सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Next Post

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया साफ-सफाई का जायजा

नगर […]
👉