महिला विंग सीतापुर द्वारा योग प्रशिक्षण शिविरों का किया जा रहा आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनपद में भव्य आयोजन किये जाने हेतु योग पंतजलि समिति महिला विंग सीतापुर द्वारा योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रातः महावीर पार्क में 04.45 से 06.45 तक व सांय 06.00 से 07.15 योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन योग प्रशिक्षिका प्रिया गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रिया गुप्ता ने जनपद की महिलाओं को संदेश दिया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम हर घर आंगन योग को हम सब मिलकर भव्य आयोजन करेंग। उन्होंने कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि योग को जन-जन तक पहुंचाना है, जब हमारा जनपद स्वस्थ्य होगा तो भारत भी स्वस्थ्य होगा तभी हमारा देश योग विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि योग को सभी लोग अपने जीवन में उतार लें तभी हमारा जीवन स्वस्थ्य जीवन बन पायेगा। अतः हमारे प्रशिक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े। हम सभी को निःशुल्क योग की शिक्षा देते है। इस शिक्षण में उम्र की कोई सीमा नही है। हमारा सभी लोगों से अनुरोध है कि महिलाओं को योग हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करें। महावीर पार्क के अलावा योग प्रशिक्षिका श्रीमती पंकज के नेतृत्व में सांईं वाटिका होली नगर सांईं मंदिर रोड प्रातः 05.45 से 07.45 तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग प्रशिक्षिका लक्ष्मी शुक्ला द्वारा गुरू नानक कालोनी रामकृष्ण पुरी में प्रातः 04.30 से 06.30 तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। सरिता खन्ना द्वारा सहगल धर्मशाला में सांयकालीन 05.00 से 06.30 तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Next Post

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

(राममिलन […]
👉