अगस्त से स्पाइसेस पार्क को औद्योगिक फीडर से मिलेगी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति – डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 45 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा है कि हरचंदपुर के पास डिडौली गांव में स्पाइसेस पार्क का बनाया गया है, जिस से कि पिपरमिंट, मिर्च, काला सर्सो, मेंथा की खेती करने वाले किसानों का उत्पादन का उचित दाम पर खरीद कर उन्हे प्रोसेस किया जा सके तथा किसानो को फायदा हो एवं स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि स्पाइसेस पार्क का उद्घाटन फरवरी 2019 में हुआ था किन्तु ग्रामीण फीडर से जुड़े होने के कारण इस स्पाइसेस पार्क को लगभग 14 से 18 घंटे की ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही थी जिस कारण से इस पार्क में कम्पनिया प्लान्ट लगाने में विशेष रूचि नहीं ले रहीं थी। जिसके लिए प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन से स्पाइसेस पार्क को 132 के0वी0 त्रिपुला से निर्गत 11 के0वी0 औद्योगिक फीडर से जोड़ने हेतु विशेष अनुमति के उपरान्त विद्युत विभाग द्वारा स्पाइसेस पार्क को औद्योगिक फीडर से जोड़ने हेतु लगभग 06 कि0मी0 लम्बी लाइन निर्माण हेतु रूपये 1.25 करोड का एस्टिमेट स्पाइसेस पार्क को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त धनराशि अव मुक्त करा दी गई है और एक सप्ताह के उपरान्त विद्युत विभाग द्वारा लाइन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा अगस्त 2023 तक स्पाइसेस पार्क को औद्योगिक फीडर से अनवरत विद्युत आपूर्ति करना सुनिश् िचत कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हो जाने पर स्पाइसेस पार्क में कंपनियों द्वारा स्पाइसेस (मसाले) सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के प्लांट लगाने में तेजी आयेगी तथा विभिन्न प्रकार के मसालों का निर्यात संभव हो सकेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Next Post

महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायतों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई चैपाल

(नीरज […]
👉