पुराने कपड़ों के गोदाम में अचानक लगी आग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(अर्जुन सिंह) मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत रानी नागल मैं अचानक पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लगने से गरीब व्यापारियों का कपड़ा जल जाने के कारण करीब दो करोड़ रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया बुधवार दोपहर 2ः30 समय अचानक से भयंकर कपड़ों के गोदाम में आग लग गई एक गोदाम से आग आसपास के जितने भी गोदाम थे सारे गोदाम जलकर राख हो गए बताया जा रहा है कि गोदाम में उस टाइम कोई नहीं था पता नहीं कहां से अचानक आग लग गई पुराने कपड़ों के व्यापारियों ने बताया कि हमने लोन लेकर अपना गोदाम खोला था आग इतनी भयंकर लगी थी की काफी मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझी शाम 6ः00 बजे तक सभी ग्राम वासियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू नहीं पाए करीब उसके 1 घंटे बाद थाना पुलिस वह पहुंची और दमकल की कई गाड़ी आई लेकिन तब तक 20 25 गोदामों का कपड़ा जलकर राख हो चुका था ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पुराने कपड़े के लिए लोन लिया था जिस जिसके गोदामों में आग लगी है उनका नाम कुछ इस तरह है वाजिद अली इंतजार अली जुल्फिकार अली शकील भूरा मोहम्मद दीन शहीद मुस्तकीम फिरोज अली मुख्तियार अली नौशाद और रिजवान सहित करीब 50 लोग के गोदाम थे जिनमें पुराना कपड़ा रखा हुआ था आंखें जलकर राख हो गया करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया ग्रामीणों ने बताया है कि वह हरियाणा पंजाब से गुजार राजस्थान से पुराना कपड़ा खरीद कर लाते थे विभिन्न प्रदेशों से पुराना कपड़ा लेकर आते थे फुटकर चटाई पर बेचते थे जिससे गरीब परिवार दरी बुनकर अपना पालन पोषण करते थे लेकिन आग लगने के कारण विचारों का कारोबार ठप हो गया।

Next Post

अब घर बैठे आनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड

(बीके […]
👉