एनसीपी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने विभिन्न मांगों को लेकर शुरू किया धरना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 13 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी के जिला अध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह व उनके साथियों ने विकास भवन के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मे अपात्रों का चयन किया गया और पात्र आज भी बेघर खुले मे जीवन काटने को मजबूर हैं। इस दौरान राज कुमार मिश्रा ने बताया कि आवारा पशुओं के द्वारा पहले फसलों को बर्बाद किया गया अब आम जनता पर आवा रा पशुओं द्वारा ग्रामीणों पर हमला हो रहा उन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता कम से कम दस लाख रूपया की जाये और आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाया जाये पार्टी के श्रीं राम द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा विगत छः महीने में दिये गये ज्ञापन और प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई कार्य वाही नहीं कि गंई जांच कराकर तुरन्त कार्यवाही की जाये। राकेश कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न विकास खण्डों में पात्र गरीब बुजुर्ग महिला पुरुष झोपड़ी में निवास करते हैं और अपात्रों को आ वास दिया जा रहा हैराज कुमार मिश्रा ने बताया कि विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत सुजातपुर में पात्र लोगों के नाम काटे गये और आपात्तो को आवास योजना का लाभ दिया गया जैसे ग्राम पंचायत सुजातपुर की आवास सूची में नाम शामिल करके ग्वारी ग्राम पंचायत के रहने वाले लोगों को आवास दिया गया आशाराम ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर की ग्राम पंचायत राजापुर इसौली में लगभग 45 अपात्र लोगों को आवास चयन किया गया था जिसमें 28 लोगों को आवा स दिया गया उसी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत केवड़ा में 18 अपात्र लोगों को आवास दिया और पात्र आज भी बेघर रहने को विवस है। दिनेश ने बताया कि विकास खण्ड बिसवां में के ग्राम पंचायत मै जुदीन पुर कैहमारा 2 जहां गीराबाद 3 सरबाहनपुर, विशनू ने बताया कि विकास खण्ड मिश्रिख के ग्राम पंचायत1 इस्लामनगर 2 मानपुर 3 दश रथपुर विकास खण्ड मछरेहटा 1मधवापुर 2 सिकन्दरपुर 3 गढ़ी सेनपुर विकास खण्ड कसमंडा 1फूलपुर 2 मोहतेपुर 3 हमीरपुर 4 ललवा विकास खण्ड ऐलिया 1रवी कुमार ने बताया कि विकास खण्ड हरगांव 1 खमौना 2 फत्तेपुर मातिनपुर 3 उदनापुर कोरंई या विकास खण्ड परसेन्डी की ग्राम पंचायत भवाना विका स खण्ड गोदलामाऊ की ग्रा म पंचायत 1 नटवर ग्रान्ट 2 सरैया आदि ग्राम पंचायतों में जो पात्र लोग आज भी बेघर रहने को विवश है और अपात्रों का चयन करके आवास भी दिया जा चुका है। राज कुमार मिश्रा पुरूषोत्तम यादव श्रीराम शत्रोहन परमेश् वर कमलू अमीना श्रीमती देवी मुन्नी राकेश यादव नीलम पटटे विशनू दिनेश आशा राम रामू सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

शरद पवार को जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस का एक्शन

मुंबई […]
👉