अवैध शस्त्र/कारतूस व चोरी के सामान सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 24 Second

(राममिलन शर्मा) डलमऊ रायबरेली पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं-137/ 2023 धारा-457,380, 411,414 भादवि व मुअसं- 139/2023 धारा-401 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01-अजीत यादव पुत्र रामसजीवन निवासी पूरे छीट मजरे कुंवरमऊ पकरी थाना भदो खर रायबरेली, 02-विकास उर्फ अंकुल पुत्र विनोद कुमार निवासी पूरे बरगदहा थाना डलमऊ रायबरेली, 03- सुशील उर्फ मोनू पुत्र कल्लू उर्फ वकील निवासी पूरे बर गदहा थाना डलमऊ राय बरेली तथा 04-मोहम्मद असलम उर्फ शेरू पुत्र मो. लाल निवासी ग्राम जोति यामऊ थाना डलमऊ राय बरेली को 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 अदद मोटर साइ किल व डीजल इंजन के पार्ट, 02 अदद चाकू व अन्य सामग्री के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-140/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम व मुअसं-141/2023 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
पुलिस टीमः
प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी थाना डलमऊ रायबरेली। उप-निरीक्षक महेश कुमार। उप-निरीक्षक मान सिंह यादव। मुख्य आरक्षी सुनील कुमार। आरक्षी समरजीत आरक्षी। अभिषेक कुमार। आरक्षी राहुल कश्यप। आरक्षी मनीष कुमार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Next Post

आरबीआई वार्षिक रिपोर्ट 22-23 में मजबूत आर्थिक नीतियों, 500 रू के नकली नोट, फ्राड डिजिटल पेमेंट पर आंकड़ों सहित रिपोर्ट

एडवोकेट […]
👉